CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, देशभर के 42 लाख छात्र होंगे शामिल
प्रतीकात्मक फोटो
CBSE Board Exam 2025: आज शनिवार, 15 फरवरी से CBSE की 10वीं और 12वीं 2025 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 42 लाख छात्र भाग लेंगे. देश में 7,842 परीक्षा केंद्रों के अलावा, CBSE बोर्ड की परीक्षाएं विदेशों के 26 देशों में भी आयोजित की जाएंगी. इस बार CBSE बोर्ड ने पहली बार परीक्षा केंद्रों के लिए लाइव वेबकास्ट का आयोजन किया.
इस वेबकास्ट 14 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे CBSE के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया. इसमें परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे परीक्षा के संचालन में अधिक पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके.
परीक्षा में ले जाने योग्य और प्रतिबंधित वस्तुएं
छात्रा अपने साथ परीक्षा हॉल में पारदर्शी थैली, ज्यामिति बॉक्स, नीला/शाही, नीला पेन, स्केल, लेखन पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे ले जा सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, कैमरा, कैलकुलेटर, पाठ्य सामग्री, पेन ड्राइव, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, लॉग टेबल, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग और खाने-पीने का सामान ले जाना मना है.
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा:
- परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30-40 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.
- बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- छात्रों को अनुशासित तरीके से स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र आना होगा.
- परीक्षा के दौरान छात्रों को मानसिक तनाव से बचने के लिए पूरी नींद लेनी चाहिए और हल्का खाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, जानें अकाउंट होल्डर्स के पैसे का क्या होगा