8th Pay Commission Update: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? जानें सरकार की नई घोषणा
8वें वेतन आयोग
8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के बीच बीते कुछ महीनों से 8वें वेतन आयोग के लागू होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. DA में संभावित बढ़ोतरी और सैलरी में सुधार की उम्मीद में लाखों कर्मचारी सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर एक अहम बयान जारी किया है, जिसने अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है.
8वें वेतन आयोग पर सरकार की घोषणा
सरकार ने हाल ही में साफ किया कि 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 को 8वें वेतन आयोग लागू किया जा सकता है. परंपरा के अनुसार, वेतन आयोग की सिफारिशें हर 10 साल में लागू होती हैं. 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 को लागू हुआ था, इसलिए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी 2026 से लागू किए जाने की उम्मीद है.
3 नवंबर, 2025 को जारी एक संकल्प के माध्यम से सरकार ने आयोग के ‘टर्म्स ऑफ रेफरेंस’ को भी नोटिफाई कर दिया है. आयोग को अपनी सिफारिशें सौंपने के लिए गठन की तारीख से 18 महीने का समय दिया गया है. इसका मतलब है कि आयोग की रिपोर्ट 2027 के आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: आराम और रफ्तार का शानदार पैकेज, जल्द दिल्ली और पटना के बीच दौड़ेगी स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
8वें वेतन आयोग के लागू होने पर सैलरी में जबरदस्त उछाल की उम्मीद की जा रही है. इसका पूरा दारोमदार ‘फिटमेंट फैक्टर’ पर होगा. जानकारों का मानना है कि यह 1.92 से 2.28 या उससे अधिक हो सकता है. अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹18,000 से बढ़कर ₹34,000 से ₹41,000 के बीच हो सकता है.