Aadhaar App: कैसे डाउनलोड करें UIDAI का नया आधार ऐप? जानिए वेरिफिकेशन का आसान तरीका
आसान तरीके से डाउनलोड करें नया आधार ऐप
UIDAI Aadhaar App: हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो डिजिटल पहचान को सुरक्षित और आसान बनाता है. यह ऐप आधार के लिए एक हल्के और प्रोफाइल-केंद्रित डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस उपयोगी ऐप को कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें.
नया आधार ऐप में ये सुविधाएं हैं
यह नया आधार ऐप सुरक्षा और सुविधा दोनों को प्राथमिकता देता है, जिसमें फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक, क्यूआर कोड और ऑफलाइन एक्सेस जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इन नई सुविधाओं के बाद भी UIDAI ने ओटीपी-आधारित सत्यापन जैसी अपनी पुरानी और विश्वसनीय सुरक्षा प्रणालियों को भी बनाए रखा है. इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य है यूजर्स की सुविधा को बढ़ाना और व्यक्तियों को उनकी डिजिटल पहचान पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करना है.
नया आधार ऐप क्या-क्या कर सकता है?
मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट: नया आधार ऐप के जरिए एक ही डिवाइस में अधिकतम पांच आधार प्रोफाइल जोड़े जा सकते हैं. उसके लिए सभी आधार एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े होने चाहिए.
फेस ऑथेंटिकेशन: ओटीपी सत्यापन के बाद यूजर के चेहरे का लाइव स्कैन लिया जाता है, जिसका मिलान यूआईडीएआई (UIDAI) डेटाबेस में संग्रहीत फोटो से किया जाता है. यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि कोई अन्य व्यक्ति धोखे से आधार प्रोफ़ाइल सेटअप न कर सके, जिससे सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है.
बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक: यूजर्स ऐप में अपने आधार प्रोफ़ाइल को फ़िंगरप्रिंट या फेस लॉक का उपयोग करके सुरक्षित कर सकते हैं. प्रोफ़ाइल को अनलॉक करने के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत के रूप में बायोमेट्रिक और पिन (PIN) की जरूरी होती है.
सीमित जानकारी साझा करना: यूजर्स यह चुन सकते हैं कि पूरी आधार जानकारी देनी है या सिर्फ जरूरी जानकारी. ऐप में क्यूआर कोड के जरिए बिना संपर्क के सत्यापन की सुविधा भी है.
ऑफलाइन एक्सेस: एक बार प्रोफ़ाइल सफलतापूर्वक सेट और सत्यापित हो जाने के बाद यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी अपनी आधार प्रोफाइल को देख सकते हैं. यह ऑफ़लाइन सुविधा उन क्षेत्रों में भी काम को आसान बनाती है जहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है. खासकर जंगली और ग्रामीण इलाकों में.
उपयोग और ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री: इसके अलावा, ऐप में एक एक्टिविटी लॉग होता है, जिससे आप देख सकते हैं कि कब और कहां आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ.
ऐसे करें नया आधार डाउनलोड और वेरिफिकेशन
- नया आधार ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर खोलें और UIDAI का ऑफिशियल “Aadhaar” ऐप सर्च कर डाउनलोड या इंस्टॉल करें.
- इसके बाद ऐप खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें.
- फिर अपने आधार कार्ड के 12 अंकों का आधार नंबर सही से दर्ज करें.
- जैसे ही आप आधार नंबर दर्ज करेंगे, वैसे ही UIDAI आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा. उस ओटीपी को डालकर मोबाइल नंबर की पुष्टि करें.
- इसके बाद ऐप आपसे लाइव फेस स्कैन करने को कहेगा. यह स्कैन UIDAI में मौजूद आपकी फोटो से मिलाया जाता है, ताकि कोई और व्यक्ति आपके आधार को गलत तरीके से सेटअप न कर सके.
- फेस ऑथेंटिकेशन होने के बाद, आपको एक छह अंकों का सिक्योरिटी पिन बनाना होगा. यह पिन ही ऐप में आपके आधार प्रोफ़ाइल को खोलने के लिए मुख्य पासवर्ड होगा.
- सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आप अपने फोन के फ़िंगरप्रिंट या फ़ेस अनलॉक के विकल्प को चालू कर सकते हैं. यह सुविधा पिन के बाद ही काम करेगी और रजिस्ट्रेशन के समय होने वाले फेस ऑथेंटिकेशन की जगह नहीं लेती.