Sone ka Bhav Today: नवंबर के दूसरे हफ्ते में सोने-चांदी के भाव बढ़े या घटे? जानिए आज के गोल्ड रेट
सांकेतिक तस्वीर
Gold Sliver Price Today: नवंबर के दूसरे हफ्ते में सोना और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अगर आपके घर में शादी या कोई खास मौका है और आप सोना या चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो बाजार जाने से पहले आज यानी रविवार, 9 नवंबर 2025 के ताजा रेट जरूर जान लें. देशभर के सर्राफा बाजारों में आज 22 कैरेट सोने का भाव 1,12,000 रुपये, 24 कैरेट का दाम 1,22,170 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 91,670 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं, 1 किलो चांदी का भाव 1,52,500 रुपये चल रहा है.
बड़े शहरों में सोने का भाव
दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में यह 1,11,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. भोपाल और इंदौर में 22 कैरेट सोने का रेट 1,11,900 रुपये है. 24 कैरेट सोना दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 1,22,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में यह 1,22,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
चांदी के दामों में भी कोई बदलाव नहीं
चांदी के दाम में भी आज कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. देश के प्रमुख बाजारों जैसे, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में 1 किलो चांदी का रेट 1,52,500 रुपये बना हुआ है, जबकि दक्षिण भारत के शहरों जैसे चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद और केरल में यह 1,65,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए हाॅलमार्क प्रणाली
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए ISO द्वारा जारी हॉलमार्क प्रणाली लागू है. 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट की शुद्धता लगभग 91.6% होती है. आभूषणों पर क्रमशः 999, 916, 875 और 750 जैसे अंक उनकी शुद्धता को दर्शाते हैं. 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, लेकिन इससे जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए बाजार में 18, 20 और 22 कैरेट सोने के आभूषण ही आम तौर पर मिलते हैं.
1 सितंबर 2025 से चांदी की जूलरी पर भी हॉलमार्किंग के नियम लागू हो गए हैं. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन अब चांदी के हर उत्पाद पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा, जिससे उसकी असलियत और शुद्धता तुरंत पता लगाई जा सकेगी. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी के लिए 800 से लेकर 990 तक के छह शुद्धता स्तर तय किए हैं, जिनमें 925 अंक का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है.
ये भी पढ़ें- भारत में सस्ता में हो रहा सोना, पाकिस्तान में गोल्ड के रेट उड़ा देंगे होश, जानिए भाव
अंतरराष्टीय बाजार में राजनीतिक तनाव से सोने की किमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के बीच सोने में हाल के दिनों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार के मुकाबले रविवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे. एमसीएक्स पर ट्रेडिंग अवकाश के कारण आज कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. देशभर में आज 24 कैरेट सोना 1,22,020 रुपये, 22 कैरेट 1,11,850 रुपये और 18 कैरेट 91,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है, जबकि चांदी 1,52,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है.
सप्ताह के अंत में सोने के दामों में स्थिरता और चांदी में हल्की मजबूती का रुख देखने को मिला है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतों और डॉलर इंडेक्स में बदलाव के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में नई हलचल संभव है.