आईफोन यूजर्स को मिली चेतावनी! iPhone में आई बड़ी खामी, फोन हैक होने से पहले कर लें यह काम
iphone
iphone Hack: अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है. आमतौर पर एप्पल के आईफोन (iPhone) को सुरक्षा के मामले में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने इस धारणा को चुनौती दी है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था CERT-In ने आईफोन और एप्पल के अन्य डिवाइसेज के लिए ‘High Severity’ रेटिंग वाला अलर्ट जारी किया है. एप्पल ने भी इन खामियों को स्वीकार करते हुए सुरक्षा पैच जारी कर दिए हैं.
क्या है पूरा खतरा?
सरकारी चेतावनी के अनुसार, एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) में कई सुरक्षा खामियां पाई गई हैं. यह खामी एप्पल के वेबकिट इंजन में पाई गई है. यह वही इंजन है जो सफारी (Safari) ब्राउज़र और आईफोन के लगभग सभी वेब-आधारित ऐप्स को चलाता है.
आप किसी खतरनाक या दुर्भावनापूर्ण (Malicious) वेब कंटेंट या लिंक पर क्लिक करते हैं, तो हैकर वेबकिट के जरिए आपके फोन में अपना कोड चला सकता है. यह कोई सामान्य तकनीकी बग नहीं है, बल्कि एक ‘ज़ीरो-डे’ (Zero-day) सुरक्षा खामी है, जिसका अर्थ है कि हैकर्स को इसके बारे में एप्पल से पहले पता चल गया था
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो पर खुफिया इकाई का कड़ा कदम, अब सेल्फी और लोकेशन के बिना नहीं होगा इन्वेस्टमेंट
बचाव के लिए तुरंत करें ये काम
इस खतरे से बचने का एकमात्र और सबसे प्रभावी तरीका अपने डिवाइस को अपडेट करना है.
सॉफ्टवेयर अपडेट: इससे बचने के लिए अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. इसके लिए तुरंत अपने आईफोन की Settings > General > Software Update में जाएं.
लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें: यदि कोई नया अपडेट (जैसे iOS 19.2.1 या नवीनतम) उपलब्ध है, तो उसे तुरंत डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
ऑटोमैटिक अपडेट ऑन रखें: अगर आप भविष्य में इस तरह के खतरों से बचना चाहते हैं, तो फोन में ‘Automatic Updates’ को ऑन रखें.