एप्पल फोल्ड में क्रीज की समस्या होगी खत्म, जानें कब लॉन्च होगा iPhone Fold और क्या होगी कीमत?

iPhone Fold Launch: एप्पल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन, जिसे 'iPhone Fold' कहा जा रहा है, को लेकर टेक जगत में उत्साह चरम पर है.
iPhone Fold Launch

आईफोन फोल्ड

iPhone Fold Launch: एप्पल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन, जिसे ‘iPhone Fold’ कहा जा रहा है, को लेकर टेक जगत में उत्साह चरम पर है. आईफोन फोल्ड की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले होने वाली है. हालिया रिपोर्ट्स और CES 2026 में सैमसंग डिस्प्ले द्वारा दिखाए गए प्रोटोटाइप से संकेत मिले हैं कि एप्पल ‘क्रीज-फ्री’ OLED पैनल का इस्तेमाल करेगा.

यह एक ऐसी तकनीक है जो फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी समस्या ‘डिस्प्ले पर पड़ने वाली लाइन’ या क्रीज को पूरी तरह खत्म कर सकती है. इसके लिए सैमसंग की नई ‘Mont Flex’ तकनीक या लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है, जो डिस्प्ले पर पड़ने वाले दबाव को समान रूप से बांट देता है.

डिजाइन और फीचर्स

लीक्स के अनुसार, एप्पल बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन अपनाएगा, जो काफी हद तक सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड जैसा होगा. इसमें अंदर की तरफ 7.6 से 7.8 इंच की बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर की तरफ 5.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. एप्पल इस डिवाइस को काफी पतला बनाने पर ध्यान दे रहा है, जिसकी मोटाई खुलने पर मात्र 4.5 से 4.8 mm हो सकती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें एप्पल की अगली पीढ़ी की A20 प्रो चिप दी जा सकती है.

लॉन्चिंग कब होगी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन फोल्ड सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे अपनी iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि यदि डिस्प्ले या हिंज की क्वालिटी एप्पल के स्टेंडर्ड्स पर खरी नहीं उतरती, तो इसकी लॉन्चिंग 2027 की शुरुआत तक खिसक सकती है.

यह भी पढ़ें: RailOne App से अनारक्षित टिकट पर मिलेगी 3 फीसदी की सीधी छूट, इस तारीख से लागू होगी व्यवस्था

कीमत और अन्य फीचर्स

एप्पल का यह पहला फोल्डेबल फोन अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में होगा. भारत में इसकी अनुमानित कीमत ₹1,54,900 से ₹1,72,000 के बीच हो सकती है, जो टैक्स के बाद बढ़ भी सकती है. सुरक्षा के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी या साइड-माउंटेड टच आईडी दिए जाने की चर्चा है. साथ ही, इसमें ‘कलर फिल्टर ऑन एनकैप्सुलेशन’ तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि पैनल अधिक पतला और ब्राइट बन सके.

ज़रूर पढ़ें