इस साल जून में आ सकता है iOS 27 अपडेट, नए वर्जन में बदल जाएगा आईफोन का अनुभव

Apple IOS Update: ऐप्पल अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 के साथ आईफोन के अनुभव को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर रहा है.
Apple IOS Update

Apple IOS Update

Apple IOS Update: ऐप्पल अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 27 के साथ आईफोन के अनुभव को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर रहा है. साल 2025 में iOS 18 से सीधे iOS 26 पर छलांग लगाने के बाद, अब कंपनी का पूरा ध्यान जून 2026 में होने वाली WWDC कॉन्फ्रेंस पर है, जहां iOS 27 का आधिकारिक ऐलान हो सकता है. iOS 27 में इस बार इन चार फीचर्स के होने की संभावना जताई जा रही है.

आपका पर्सनल AI डॉक्टर

iOS 27 का सबसे बड़ा आकर्षण पॉइन्ट Health+ सर्विस हो सकती है. यह केवल डेटा दिखाने वाला ऐप नहीं होगा, बल्कि एक AI-पावर्ड हेल्थ कोच की तरह काम करेगा.

पर्सनलाइज्ड कोचिंग: यह आपके स्लीप पैटर्न, वर्कआउट और हार्ट रेट का विश्लेषण कर आपको बताएगा कि आज आपको क्या खाना चाहिए या कितनी देर आराम करना चाहिए.

मेडिकल अलर्ट्स: शरीर में होने वाले छोटे बदलावों को पहचान कर यह संभावित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति आपको पहले ही आगाह कर सकेगा.

आईफोन फोल्ड के लिए खास मल्टीटास्किंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 के आखिर तक ऐप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि इस नए फोन के लिए iOS 27 में खास फीचर्स होंगे.

विंडोइंग सिस्टम: आप एक साथ दो या तीन ऐप्स को अलग-अलग विंडो में वैसे ही चला पाएंगे जैसे आईपैड (iPad) या मैक (Mac) पर चलाते हैं.

कंटिन्यूटी: फोन को आधा मोड़ने पर ऐप का इंटरफेस अपने आप बदल जाएगा (जैसे वीडियो ऊपर और कंट्रोल नीचे आ जाएंगे).

सिरी को मिलेगा नया अवतार

iOS 26.4 में सिरी को मिलने वाले नए ‘लार्ज लैंग्वेज मॉडल’ (LLM) आर्किटेक्चर के बाद, iOS 27 में सिरी का विजुअल इंटरफेस पूरी तरह बदल दिया जाएगा.

नया अवतार: अब सिरी केवल एक आवाज नहीं होगी, बल्कि स्क्रीन पर अधिक इंटरैक्टिव और एनिमेटेड दिखाई देगी.

डीप लर्निंग: यह आपके फोन के अंदर मौजूद फाइलों, ईमेल और मैसेज को और भी गहराई से समझकर जटिल टास्क पूरे कर सकेगी.

यह भी पढ़ें:इन लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है क्रेडिट कार्ड, लापरवाही पड़ सकती है महंगी

AI-पावर्ड वेब सर्च टूल

ऐप्पल गूगल सर्च पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए एक नया AI-आधारित सर्च टूल पेश कर सकता है. यह सीधे Spotlight में इंटीग्रेट होगा. आपको वेब पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी; स्पॉटलाइट ही आपके सवालों के जवाब इंटरनेट से ढूंढकर उन्हें समराइज कर देगा.

ज़रूर पढ़ें