Azim Premji Scholarship 2025: बेटियों के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप, पढ़ाई के लिए हर साल मिलेंगे ₹30,000, ऐसे करें अप्लाई
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025
Azim Premji Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) ने आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप शुरु की है. आज 30 सितंबर को इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने का आखिरी दिन है. इस स्कॉलरशिप से लड़कियों को उच्च शिक्षा (Higher Education) पाने में मदद मिलेगी है.
इसके जरिए छात्राओं को हर साल ₹30,000 की मदद मिलेगी. यह स्कॉलरशिप उन लड़कियों के लिए है जिन्होंने सरकारी स्कूलों/कॉलेजों से अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है और पहली बार डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के पहले साल में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रही हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
यह स्कॉलरशिप केवल छात्राओं के लिए है. इसमें अप्लाई करने के लिए छात्राओं को रेगुलर 10वीं-12वीं पास करना होगा. इसके साथ छात्रा ने 2025-26 के लिए भारत में कहीं भी किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो. यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए है.
ऑनलाइन अप्लाई के समय आपको पासपोर्ट साइज की फोटो, सादे कागज पर हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कक्षा 10वीं-12वीं की मार्कशीट और कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण जैसे दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होंगी.
यह भी पढ़ें: Whatsapp को पीछे छोड़ नंबर 1 बना देसी मैसेजिंग ऐप, जानिए Arattai का क्या है मतलब
अप्लाई कैसे करें?
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाएँ.
- होम पेज पर, What We Do सेक्शन में जाएँ और Education- “अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप” पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सभी जरूरी और सही जानकारी ध्यान से भरें.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.