Battery Problem: कहीं जल्दी से डिस्चार्ज तो नहीं हो रहा आपका फोन? इंस्टाग्राम हो सकता है वजह, तुरंत बदल लें ये सेटिंग

Battery Problem: अगर आज कल आपका स्मार्टफोन जल्दी से डिस्चार्ज हो जाता है, तो इसके पीछे Instagram एक बड़ी वजह हो सकता है.
Instagram

Instagram

Battery Problem: अगर आज कल आपका स्मार्टफोन जल्दी से डिस्चार्ज हो जाता है, तो इसके पीछे Instagram एक बड़ी वजह हो सकता है. इसमें रील्स, वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग और मैसेजिंग जैसी कई सुविधाएं जुड़ चुकी हैं. यही वजह है कि यह ऐप फोन की बैटरी पर ज्यादा लोड डालता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि ऐप सिर्फ तभी बैटरी खर्च करता है जब वह खुला हो, लेकिन Instagram ऐसा नहीं है. यह कई बार बैकग्राउंड में भी चलता रहता है. खासतौर पर जब नेटवर्क कमजोर होता है, तब यह प्रोसेस और ज्यादा बैटरी खपत करता है.

रील्स और वीडियो से बढ़ती है बैटरी की खपत

Instagram पर रील्स और वीडियो का चलन तेजी से बढ़ा है और यही बैटरी ड्रेन का सबसे बड़ा कारण बन गया है. हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग से स्क्रीन, प्रोसेसर और इंटरनेट तीनों पर एक साथ लोड पड़ता है. Instagram कई बार लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन जैसी परमिशन का इस्तेमाल करता है. स्टोरी या रील बनाते समय कैमरा और वीडियो प्रोसेसिंग लंबे समय तक एक्टिव रहती है. वहीं अगर लोकेशन हमेशा ऑन रहती है तो GPS काम करता रहता है.

पुराने वर्जन बन सकते हैं कारण

अगर आपके फोन में Instagram का पुराना वर्जन इंस्टॉल है, तो उसमें मौजूद बग्स बैटरी ड्रेन की समस्या को और बढ़ा सकते हैं. कई बार नए अपडेट में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर किया जाता है, लेकिन अपडेट न करने पर ऐप जरूरत से ज्यादा सिस्टम रिसोर्स इस्तेमाल करने लगता है.

यह भी पढ़ें: SBI Interest Rate: बैंक से लोन लेने वालों को बड़ी राहत, एसबीआई ने घटाई ब्याज दरें, अब घट जाएगी आपकी EMI

बैटरी ड्रेन कैसे करें कम?

बैटरी बचाने के लिए कुछ सेटिंग बदलना असरदार हो सकते है. Instagram की सेटिंग्स में जाकर वीडियो का ऑटो-प्ले बंद करें और नोटिफिकेशन भी ऑफ कर दें. इसके बाद फोन की सेटिंग में Instagram के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी पर कंट्रोल बनाएं. इसके अलावा, ऐप और फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें.

ज़रूर पढ़ें