बिहार में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, जानिए कब लॉन्च होगी स्कीम और कितनी होगी बचत

17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत बिहार के लोगों को हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.
CG News

छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी बिजली

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार लगातार नई योजनाओं की घोषणा कर रही है. इसी क्रम में 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत बिहार के लोगों को हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. इसका मतलब है कि अगर आपकी मासिक बिजली खपत 150 यूनिट या उससे कम रहती है, तो आपको बिजली का कोई बिल नहीं चुकाना होगा.

कब से लागू होगी यह योजना?

सरकार इस योजना को अगस्त से लागू करने जा रही है. अगस्त महीने में हुई बिजली की खपत पर लोगों को 150 यूनिट तक की छूट मिलनी शुरू हो जाएगी. इसका मतलब है कि अगस्त का जो बिल सितंबर में बनकर आएगा, उसमें 150 यूनिट तक का पैसा नहीं देना होगा. यदि आपकी खपत 150 यूनिट के भीतर रहती है, तो आपका बिल शून्य (जीरो) आएगा. वहीं, 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को केवल अतिरिक्त यूनिट्स का ही बिल चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप का बिजनेस है सदाबहार, सिर्फ एक बार करना होता है मोटा निवेश; जानिए कितनी कमाई करता है पंप मालिक?

हर महीने कितनी होगी बचत?

बिहार में उपभोक्ताओं को हर महीने 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने से उन्हें काफी आर्थिक फायदा होगा. अगर एक यूनिट 7 रुपये का मानें, तो 150 यूनिट का बिल लगभग 1000 से 1100 रुपये बनता है. यानी, इस योजना के लागू होने से हर महीने उपभोक्ताओं के इतने रुपये की बचत होगी. जो लोग कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं और जिनका मासिक बिल 150 यूनिट के करीब आता है, उनका तो पूरा बिल ही माफ हो जाएगा.

ज़रूर पढ़ें