Bihar: दिवाली–छठ पर बिहार को बड़ी सौगात, चलेंगी 12 हजार ट्रेनें, वंदे भारत के साथ 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी दौड़ेंगी

Bihar: राज्य को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसके साथ ही दिवाली और छठ के पर्व पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी.
vande bharat news

बिहार को मिली बड़ी सौगात

Bihar: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा मिला है. भारतीय रेलवे की ओर से राज्य को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसके साथ ही दिवाली और छठ के पर्व पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी. इन नई ट्रेनों के साथ राज्य के सभी बड़े शहरों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा और यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, “दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए आवागमन को आरामदायक बनाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी. यह निर्णय लिया गया कि दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.” इसके साथ उन्होंने इस पहले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यावाद व्यक्त किया.

कहां से कहां तक चलेगी नई ट्रेन

बिहार को मिली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलाई जाएंगी. राज्य को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से पुर्णिया के लिए चलाया जाएगा. साथ ही पटना के आसपास नया रेलवे सर्कल बनाया जाएगा.

इसके अलावा भगवान बुद्ध के विशेष स्थानों को जोड़ते हुए और हमारे मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक नई सर्किट गाड़ी चालू होगी, जो कि वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी, कोडरमा इस पूरे सर्किट को कवर करेगी. इसके अलावा, बक्सर से लखीसराय रेल खंड को चार लाइनों वाला किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां चल सकें.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Special Train: पितृ पक्ष में भोपाल से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल…

ज़रूर पढ़ें