Bihar Board Dummy Admit Card 2026: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड, ये करेक्शन की अंतिम तारीख

BSEB Dummy Admit Card: छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने बीएसईबी इंफॉर्मेशन ऐप (BSEB Mobile App) पर डमी एडमिट कार्ड जारी किया है. इस ऐप के जरिए विद्यार्थी घर बैठे ही आसानी से मोबाइल के माध्यम से अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
BSEB releases Dummy Admit Cards 2026 for Class 10 and 12 with correction window open last date

बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड

Bihar Board 10th 12th Admit Card 2026: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए साल 2026 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि एडमिट कार्ड में दर्ज सभी जानकारियों को अच्छे से जांच लें. अगर प्रवेश पत्र में कोई भी त्रुटि या गलती होती है तो इसे 27 नवंबर से पहले सही करा लें.

इस दिन तक हो सकेगा करेक्शन

बिहार बोर्ड कि तरफ से जारी किए गए साल 2026 का डमी एडमिट कार्ड बोर्ड के ऑफिसियल साइट https://exam.biharboardonline.org पर उपलब्ध हैं. परीक्षा समिति के अनुसार, प्रवेश पत्र में छात्रों की वही जानकारियां दर्ज हैं, जो विद्यार्थी पंजीकरण के समय छात्रों ने स्वयं भरी थी. परीक्षा समिति ने प्रदेश के सभी विद्यालयों और विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि अगर एडमिट कार्ड में कोई भी गलती है तो उसे 21 से 27 नवंबर के बीच में अवश्य सुधार करवा लें.

घर बैठे करें डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने बीएसईबी इंफॉर्मेशन ऐप (BSEB Mobile App) पर डमी एडमिट कार्ड जारी किया है. इस ऐप के जरिए विद्यार्थी घर बैठे आसानी से मोबाइल के जरिये अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा समिति ने प्रिंसिपल को दिया निर्देश

इसके अलावा परीक्षा समिति ने सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को छात्रों का सहयोग करने के लिए कहा है. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रिंसिपल अपने विद्यालय के छात्रों को डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सहयोग करें और एडमिट कार्ड पर दर्ज छात्र-छात्रा का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय आदि को अच्छे से मिलान करवाएं. अगर प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की जानकारी में गलती होती है, तो उसे विद्यालय लग-इन के माध्यम से बदलाव कर संशोधित जानकारी को समय पर सबमिट करें.

वहीं बोर्ड ने सुधार के लिए अंतिम बार मौका देते हुए कहा है कि विद्यालयों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जिन छात्रों के विषय चयन या नामांकन विवरण में गलतियां है, तो वे अंतिम तिथि से पहले सुधार कर लें.

ये भी पढ़ें-PM Awas Yojana: घर के सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट और पूरा प्रोसेस

मनपसंद विषय चुनने का मौका

परीक्षा समिति ने सक्षम विद्यार्थियों के लिए विषयों में संशोधन की विशेष व्यवस्था की है. बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र गलत विषय का चयन कर लिए हैं, तो ऐसे में वे विद्यालय के माध्यम से अपना मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं. उनके लिए भी यह अंतिम अवसर है. साथ ही बोर्ड ने सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल, रिटेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, आईटी-आईटीईएस जैसे व्यावसायिक विषयों के विद्यार्थियों को भी सुधार करने के लिए कहा है.

ज़रूर पढ़ें