iOS और macOS में कर रहे हैं WhatsApp का इस्तेमाल? लीक हो सकता है डेटा, सरकार ने जारी की वॉर्निंग

WhatsApp Security Warning: सरकार के CERT-In विभाग ने इस मैसेजिंग ऐप के आईओएस और मैकओएस वर्जन में कुछ खामियां पाई हैं. जो हैकर्स को यूजर्स के डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का मौका दे सकती है.
WhatsApp vulnerability iOS

WhatsApp

WhatsApp: भारत सरकार ने WhatsApp यूजर्स को वॉर्निंग जारी की है. सरकार के CERT-In विभाग ने इस मैसेजिंग ऐप के iOS और macOS वर्जन में कुछ खामियां पाई हैं. जो हैकर्स को यूजर्स के डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का मौका दे सकती है. अगर आप अपने आईफोन या मैकबुक पर व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करते हैं, तो आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है. आपकी पर्सनल जानकारी गलत होथों में पड़ सकती है.

इन वर्जन में सबसे ज्यादा खतरा

CERT-In ने इस वॉर्निंग के साथ एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसके अनुसार लिंक्ड डिवाइसेस में सिंक्रोनाइज्ड मैसेजेज को सही तरीके से मैनेज न कर पाने के कारण यह परेशानी आ रही है. इस परेशानी को फायदा आसानी से उठाया जा सकता है. कही दूर बैठ हैकर्स आसानी से आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं और प्राइवेसी ब्रीच हो सकती है. यह परेशानी WhatsApp के पुराने वर्जन में देखने को मिल रही है. iOS 2.25.21.73 से पुराने वर्जन और macOS के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन पर डेटा ब्रीच का खतरा है.

यह भी पढ़ें: GST on Cold Drink: ठंडी नहीं अब लगेगी गर्म! कोल्ड ड्रिंक पर जीएसटी सुन पीना ही छोड़ देंगे

ऐसे करें बचाव

इस समस्या से बचने के लिए आपके के लिए मैसेजिंग ऐप को अपडेट करना होगा. ऐप अपडेट के बाद आप डेटा ब्रीच के खतरे से बाहर हो जाएंग. एडवाइजरी के अनुसार यह खतरा केवल iOS और macOS के पुराने वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को हो सकता है. ऐसे में अगर आप अपडेट करते हैं, तो कोई खतरा नहीं होगा. इसके साथ ही आप अपनी निजी जानकारी को गलत हाथों में जानें से बचा लेंगे.

ज़रूर पढ़ें