Ration Card e-KYC: 2026 से पहले ही कर लें काम, वरना 1 जनवरी से रुक सकता है आपका राशन
राशन लेते हुए लोग (सांकेतिक तस्वीर)
Ration Card e-KYC: राशन कार्ड हमारे लिए सिर्फ एक कार्ड नहीं बल्कि आम आदमी की जरूरत है. दरअसल, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देशभर में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त या कम कीमत पर राशन पहुंचाया जाता है. ये व्यवस्था राशन कार्ड से ही संचालित की जाती है. राशन कार्ड के बिना आप फ्री राशन का फायदा नहीं ले सकते.
दरअसल, 31 दिसंबर यानी आज राशन कार्ड ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) कराने की आखिरी तारीख है. अगर कोई व्यक्ति समय रहते राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करता, तो उसे 1 जनवरी से राशन नहीं मिलेगा. वहीं अब अगर 2026 में भी इसका लाभ लेना चाहते है, तो आज ही ये जरूरी काम पूरा कर लें.
कैसे करें Ration Card e-KYC?
राशन कार्ड e-KYC करना बेहद ही आसान है. आप घर बैठे मोबाइल के जरिए ही राशन कार्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सिंप्ल स्टेप फालों करना होगा.
- सबसे पहले मेरा केवाईसी और Aadhaar FaceRD डाउनलोड करें.
- एप खोलकर लोकेशन दर्ज करें.
- फिर आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करेंगे, जिसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करते ही सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
- इसके बाद face-e-kyc ऑप्शन चुनें.
- इसमें आपका कैमरा ऑन होगा, फिर फोटो क्लिक कर सबमिट करें.
- अब आपका ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.
अगर आप पहले ही ई-केवाईसी पूरी कर चुके हैं, तो एक बार सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी स्टेटस चेक जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें: Rule Change: पीएम किसान योजना से लेकर PAN कार्ड तक… 1 जवनरी 2026 से ये 5 बड़े बदलाव, सीधे जेब पर होगा असर!
ऐसे चेक करें ई-केवाईसी स्टेटस
- सबसे पहले मेरा केवाईसी ऐप पर आएं.
- ऐप में आपको लोकेशन सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें.
- अब आपका Ration Card e-KYC स्टेटस दिखाई देगा.
- अगर आपकी केवाईसी अगर पूरी हो गई है, तो इसमें Y लिखा आएगा.