इन लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है क्रेडिट कार्ड, लापरवाही पड़ सकती है महंगी
Credit Card
Credit Card: क्रेडिट कार्ड आज के दौर में एक बेहतरीन टूल है, जो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और इमरजेंसी में पैसों की सुविधा देता है. लेकिन, यह सुविधा हर किसी के लिए वरदान साबित नहीं होती. अगर इसका इस्तेमाल सही और अनुशासित तरीके से नहीं करते हैं, तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. इन 5 तरह के लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए या इसका इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए.
बिना सोचे-समझे खर्च करने वाले
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सेल या डिस्काउंट देखकर उन चीजों को भी खरीद लेते हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती. क्रेडिट कार्ड में बाय नाउ पे लेटर का फीचर मिलता है. यह ऐसे लोगों को फिजूलखर्ची के लिए उकसाता है और महीने के आखिर में बिल बजट के बाहर हो जाता है और फिर उसे चुकाने के लिए लोन लेना पड़ता है.
‘Minimum Due’ चुकाने वाले
अगर आप हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाने के बजाय सिर्फ मिनिमम अमाउंट ड्यू भरते हैं, तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं. बचे हुए बैलेंस पर बैंक 36% से 48% तक सालाना ब्याज वसूलते हैं. इससे आपका छोटा सा कर्ज कुछ ही महीनों में पहाड़ जैसा बन जाता है.
क्रेडिट लिमिट को ‘एक्स्ट्रा इनकम’ समझने वाले
क्रेडिट कार्ड आपकी आमदनी नहीं, बल्कि एक लोन है. जो लोग यह सोचते हैं कि बैंक ने उन्हें 1 लाख रुपये की लिमिट दी है तो वह उनके अपने पैसे हैं, वे अक्सर मुसीबत में फंसते हैं. अपनी पैसे चुकाने की क्षमता ज्यादा खर्च करना आपको डिफॉल्टर बना सकता है.
पेमेंट की तारीख भूलने वाले
क्रेडिट कार्ड का खेल पूरी तरह ‘अनुशासन’ पर टिका है. यदि आप समय पर बिल भरना भूल जाते हैं, तो न केवल आपको भारी लेट फीस देनी पड़ती है, बल्कि आपका CIBIL स्कोर भी बुरी तरह गिर जाता है. खराब सिबिल स्कोर की वजह से आगे चलकर आपको होम लोन या कार लोन मिलने में भारी परेशानी होगी.
यह भी पढ़ें: CBSE 12th Physics Exam 2026: सीबीएसई ने 12वीं फिजिक्स के पेपर में किए बदलाव, जानें नया पैटर्न और मार्किंग स्कीम
एक से ज्यादा एक्टिव लोन वाले लोग
जिन लोगों के पास पहले से ही पर्सनल लोन, कार लोन या होम लोन की EMI चल रही है, उनके लिए क्रेडिट कार्ड एक अतिरिक्त बोझ बन सकता है. एक और अनसिक्योर्ड लोन लेने से आपका Debt-to-Income Ratio बिगड़ जाता है, जिससे वित्तीय संकट पैदा हो सकता है.