Delhi Metro News: छठ महापर्व से लौट रहे यात्रियों को मिलेगी राहत, समय से पहले चलेगी होगी मेट्रो
Delhi Metro News
Delhi Metro News: छठ महापर्व खत्म होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ दिल्ली-एनसीआर की ओर लौट रही है. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ने चुनिंदा स्टेशनों पर अपनी सेवाएं सामान्य समय से पहले शुरू करने का ऐलान किया है. जिससे भारी भीड़ को आसानी से मेनेज किया जा सकेगा.
Resumption of early metro services from 30th Oct to 3rd Nov 2025.#DelhiMetro pic.twitter.com/I7Cz8dr29v
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 29, 2025
सुबह 5:15 बजे से शुरू होगी मेट्रो
DMRC के अनुसार, अब कुछ प्रमुख स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 5:15 बजे से ही चलनी शुरू हो जाएंगी. यह कदम खासकर उन यात्रियों के लिए उठाया गया है जो छठ पूजा मनाकर ट्रेनों से दिल्ली वापस आ रहे हैं. 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (येलो लाइन) और आईएसवीटी (पिंक-ब्लू लाइन)पर समय से पहले मेट्रो चलेगी. इस कदम के तहत उन्हें रेलवे स्टेशनों से शहर में अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी होगी. यह सुविधा उन स्टेशनों पर शुरू की गई है जो ट्रेन और बस स्टेशनों के करीब हैं और जहां यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, रिचार्ज के साथ फ्री मिलेगा 35,100 रुपये का Google AI Pro, ऐसे करें क्लेम
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आमतौर पर सुबह 6:00 बजे के आसपास शुरू होती हैं. इस समय में बदलाव से सुबह जल्दी दिल्ली पहुंचने वाले हजारों यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने के लिए आसानी होगी. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ को देखते हुए, मेट्रो की यात्रा के दौरान सहयोग बनाए रखें और यात्रा को सुरक्षित बनाएं.