Delhi NCR Pod Taxi: दिल्ली में चलेगी पॉड टैक्सी, जानें कैसे करती है काम

Delhi NCR Pod Taxi: दिल्ली में जल्द ही पॉड टैक्सी चलती हुई नजर आएंगी. भारत सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. कल शुक्रवार को गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
Delhi NCR Pod Taxi

पॉड टैक्सी

Delhi NCR Pod Taxi: दिल्ली में जल्द ही पॉड टैक्सी चलती हुई नजर आएंगी. भारत सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. कल शुक्रवार को गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा दिल्ली में पॉड टैक्स चलाने और मेट्रो रूट के 800 मीटर के दायरे में बिल्डिंग बनाने की नीति को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा.

क्या है पॉड टैक्सी?

पॉड टैक्सी में इलेक्ट्रिक पॉड होते हैं, जो पूरी तरह ऑटोमैटिक होते है. बिना कियी ड्रॉइवर के आपको आपकी तय जगह तक पहुंचा देगा. यह जीमन से 5-6 मीटर ऊपर एक खास तरह के ट्रैक पर चलती है. इस तरह से शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है. यह भी मेट्रो की पूरी तरह बिजली से चलती है. इस एक पॉड टैक्सी में 2 से 6 लोग ट्रेवल कर सकते है.

भारत में कहां चलेगी पॉड टैक्सी

फिलहाल पॉड टैक्सी को दिल्ली के साथ नोएडा और मुंबई में चलाए जाने की योजना पर विचार चल रहा है. मुंबई में इसे बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स से जुड़े स्टेशनों पर चलाया जा सकता है. जिससे रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे. वहीं, नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक-फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर के रूप पर पॉड टैक्सी चल सकती है.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: खजुराहो से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में तय करेगी सफर, जानें शेड्यूल और रूट

बिल्डिंग को टनल के जोड़ेंगे

मनोहर लाल खट्टर ने इस कार्यक्रम में कहा इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य मेट्रो रूट के आसपास अधिक से अधिक लोगों को बसाना है ताकि उन्हें घर से बाहर निकलते ही सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सके. इससे निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी और प्रदूषण में कमी आएगी. मेट्रो स्टेशन के दोनों ओर 500 मीटर तक ऊंची बिल्डिंग बनती हैं, तो स्टेशन से उन तक एफओबी या टनल की व्यवस्था की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें