Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया, जानिए लंबी दूरी के लिए कितना देना होगा किराया

Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी की है. DMRC ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि 25 अगस्त (सोमवार) से नई दरें लागू हो गई हैं.
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए किराए में वृद्धि की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी लगभग 10 प्रतिशत है, जो महंगाई और परिचालन लागत को ध्यान में रखते हुए की गई है. अब दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराया 64 रुपये हो गया है. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

DMRC ने मेट्रो के किराए में की बढ़ोतरी

DMRC ने यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी की है. DMRC ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि 25 अगस्त (सोमवार) से नई दरें लागू हो गई हैं. नए नियमों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम पांच रुपये तक होगी.

DMRC का कहना है कि यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे ‘मिनिमल इन्क्रीज’ यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है. नई फेयर स्लैब्स अब सभी रूट्स पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे.

दूरी के हिसाब से तय किया

नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. वहीं 2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से 21 रुपये कर दिया गया है. 5-12 किलोमीटर की दूरी पर किराया 30 रुपये से 32 रुपये और 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो ने एक्स पोस्ट में आगे जानकारी दी है कि, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये किया गया है.

यह भी पढ़ें: MP News: कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा का जबलपुर दौरा, 4 मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात, सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे

हॉलिडे और रविवार के किराए में भी बढ़ोतरी

नेशनल हॉलिडे और रविवार को भी संशोधित दरें लागू होंगी, जिसमें 0-2 हॉलिडे की यात्रा 11 रुपये, 2-5 किलोमीटर की यात्रा 11 रुपये, 5-12 किलोमीटर की यात्रा 21 रुपये, 12-21 किलोमीटर की यात्रा 32 रुपये, 21-32 किलोमीटर की यात्रा 43 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 54 रुपये किराया लगेगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इसी तरह का संशोधन किया गया है, जहां किराया 1 रुपये से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

DMRC ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि सेवा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार जारी रहेगा. अधिक जानकारी के लिए DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं.

ज़रूर पढ़ें