आपको सता रहा WhatsApp हैक होने का डर? तुरंत कर लें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

Whatsapp: आजकल वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. चैटिंग से लेकर डॉक्यूमेंट शेयरिंग तक, हर चीज़ के लिए हम इसी पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में, इसकी सुरक्षा हमारे लिए बहुत ज़रूरी हो जाती है. आए दिन वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की खबरें आती रहती हैं, जिससे यूज़र्स को काफी परेशानी होती […]
Whatsapp

वॉट्सऐप

Whatsapp: आजकल वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. चैटिंग से लेकर डॉक्यूमेंट शेयरिंग तक, हर चीज़ के लिए हम इसी पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में, इसकी सुरक्षा हमारे लिए बहुत ज़रूरी हो जाती है. आए दिन वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की खबरें आती रहती हैं, जिससे यूज़र्स को काफी परेशानी होती है. लेकिन घबराइए नहीं! आप एक छोटी सी सेटिंग ऑन करके अपने वॉट्सऐप को हैक होने से बचा सकते हैं.

कौन सी है ये सेटिंग?

हम बात कर रहे हैं टू-स्टेप वेरिफिकेशन की. यह वॉट्सऐप द्वारा प्रदान की गई एक अतिरिक्त सुरक्षा परत है. जब आप इसे ऑन करते हैं, तो आपके वॉट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर करने के लिए 6 अंकों के पिन की ज़रूरत होती है. इसका मतलब है कि अगर किसी हैकर को आपका सिम कार्ड या OTP मिल भी जाता है, तो भी वह इस पिन के बिना आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएगा.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑन करें?

अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. वॉट्सऐप खोलें: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ऐप खोलें.
  2. सेटिंग्स में जाएं: ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर ‘Settings’ चुनें.
  3. अकाउंट चुनें: सेटिंग्स में आपको ‘Account’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें.
  4. टू-स्टेप वेरिफिकेशन: अब आपको ‘Two-Step Verification’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें.
  5. इनेबल करें: ‘Enable’ बटन पर टैप करें.
  6. पिन बनाएं: अब आपको 6 अंकों का एक पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. ऐसा पिन चुनें जिसे आप आसानी से याद रख सकें, लेकिन कोई और अनुमान न लगा सके. इस पिन को दोबारा डालकर कन्फर्म करें.
  7. ईमेल एड्रेस जोड़ें: इसके बाद आपको एक ईमेल एड्रेस जोड़ने का विकल्प मिलेगा. यह बहुत महत्वपूर्ण है! अगर आप अपना पिन भूल जाते हैं, तो इस ईमेल एड्रेस के ज़रिए आप उसे रीसेट कर पाएंगे. अपना ईमेल एड्रेस डालें और ‘Next’ पर टैप करें. ईमेल को दोबारा डालकर कन्फर्म करें और ‘Save’ पर टैप करें.

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, 2 जुलाई को पहला जत्था होगा रवाना

ज़रूर पढ़ें