End Of Year Sale 2025: ‘शुरू हुई ईयर एंड सेल’, टीवी-फ्रिज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 70% की छूट
शुरू हुई ईयर एंड सेल 2025
End Of Year Sale 2025: साल 2025 का अंत नज़दीक है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने का एक शानदार मौका है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट विजय सेल्स (Vijay Sales) अपनी ‘एंड ऑफ ईयर सेल’ (End of Year Sale) लेकर आया है. ऑफिशियल साइट पर बैनर लिस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 70 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी (AC) और लैपटॉप काफी सस्ते दामों में मिल रहे हैं. इसके अलावा आकर्षक बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
सेल में बैंक ऑफर उपलब्ध
एंड ऑफ ईयर सेल’ (End of Year Sale) में 70 प्रतिशत छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इसमें अलग-अलग बैंक कार्डों पर अलग-अलग डील्स को लिस्टेड किया गया है. एचडीएफसी (HDFC) बैंक के कार्ड पर 7,500 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) कार्ड पर भी ऑफर उपलब्ध हैं.
iPhone पर बंपर ऑफर
विजय सेल्स की ‘एंड ऑफ ईयर सेल’ (End of Year Sale) में आईफोन (iPhone) पर बंपर ऑफर मिल रहा है. सेल में Apple MacBook Air M2 चिपसेट, iPhone 16, iPhone 16 Plus, AirPods Pro आदि प्रोडक्टस को शामिल किया गया है. इसके अलावा, बैंक ऑफर का उपयोग करने पर इनकी कीमत और भी कम हो जाएगी.
स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट
सेल में कई अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, जिन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आमतौर पर जहां QLED TV महंगी मिलती हैं, वहीं ‘एंड ऑफ ईयर सेल’ (End of Year Sale) में ये टीवी मात्र 10,590 रुपये में मिल रहा है.
वॉशिंग मशीन मिल रहा सस्ता
इस सेल में वॉशिंग मशीन को सस्ते दामों में खरीदा जा सकेगा. यहां पर वॉशिंग मशीन 8,990 रुपये में उपलब्ध है. कीमत की यह जानकारी विजय सेल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर (लिस्टेड) है.
ये भी पढ़ें-Gold Rates Today: सोने के दामों में फिर आई तेजी, जानिए 24 कैरेट का ताजा भाव
सेल में एयर प्यूरीफायर भी मौजूद
‘एंड ऑफ ईयर सेल’ (End of Year Sale) में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) भी काफी सस्ते मिल रहे हैं. कई एयर प्यूरीफायर 5,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं.