PF खाताधारकों को बड़ी राहत, चुटकियों में निकाल पायेंगे 5 लाख तक की रकम, EPFO ने बदला नियम!

EPFO ने अपने लाखों सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए पीएफ ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.
EPFO

EPFO

PF Auto Settlement: EPFO ने अपने लाखों सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए पीएफ ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. सरकार के इस कदम से EPFO सदस्यों को तुरंत ही वित्तीय मदद मिलेगी और फंड निकालने की प्रक्रिया भी पहले से कहीं अधिक तेज और आसान हो जाएगी. सरकार के अनुसार, 95% से अधिक ऑटो-सेटलमेंट अब मात्र 3 दिनों के भीतर निपटा दिए जाते हैं. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जिन्हें आपात स्थिति में तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है.

क्या है ऑटो-सेटलमेंट?

ऑटो-सेटलमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें EPFO से पीएफ को ऑटोमैटिक बिना किसी मैनुअल अप्रूवल के निकाला जा सकता है. इसका मतलब है कि आपको EPFO कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सिस्टम खुद ही आपके दावे को अप्रूव करेगा और अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा. पहले यह सुविधा केवल 1 लाख तक के दावों के लिए थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹5 लाख तक बढ़ा दिया गया है.

किसे मिलेगा फायदा?

सबसे बड़ा फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जो किसी भी आपात स्थिति से गुजर रहे है. ऐसे में वे किसी भी मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की शिक्षा, शादी, या घर की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये तक की राशि बिना किसी परेशानी के तुरंत निकाल सकेंगे. साथ ही इसमें मैनुअल अप्रूवल नहीं होने से इस प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने का है प्लान? अब सोशल मीडिया अकाउंट्स देखकर मिलेगा वीजा, जानें नए नियम

पीएफ ऑटो-सेटलमेंट के स्टेप्स

  1. सबसे पहले आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके EPFO पर लॉगिन करना होगा.
  2. लॉगिन करने के बाद, ‘ऑनलाइन सेवाएँ’ टैब पर जाएं और Claim (Form-31, 19, 10C & 10D) ऑप्शन को चुनें.
  3. आपको PF से पैसे निकालने का कारण बताना होगा. EPFO ने ऑटो-सेटलमेंट के लिए कुछ कारण लिस्ट किए हैं, जैसे कि बीमारी, शिक्षा, विवाह, घर का निर्माण या मरम्मत.
  4. मांगी गई अन्य सभी जानकारी सही-सही भरें. सभी विवरण भरने के बाद अपना दावा सबमिट करें.

ज़रूर पढ़ें