Digital Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र बनाना हुआ आसान, अब घर बैठे बना सकेंगे, जानें स्टेप्स
जीवन प्रमाण पत्र
Digital Life Certificate: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को अब पहले से कहीं ज्यादा सरल और सुविधाजनक बना दिया है. इसके लिए आपको बैंक और दूसरे सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब आप घर बैठे, बिल्कुल फ्री में अपना जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो यह प्रमाणित करता है कि पेंशनर्स अभी जीवित है. इसे हर साल एक निश्चित समय में पेंशन वितरण प्राधिकरण (PDA) जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस या कोषागार में जमा करना अनिवार्य होता है. ‘जीवन प्रमाण’ एक आधार-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम है जो पेंशनर्स को डिजिटल रूप से यह प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा देता है.
घर बैठे जनरेट करने का प्रोसेस
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके उपलब्ध हैं:
ऑनलाइन तरीका
- आधार फेस आरडी और जीवन प्रमाण ऐप्स डाउनलोड करें
2. जीवन प्रमाण ऐप खोलें और आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, नाम और बैंक अकाउंट नंबर भरकर ‘रजिस्टर’ करें.
3. रजिस्ट्रेशन के बाद, ऐप में ‘जनरेट जीवन प्रमाण’ विकल्प चुनें.
4. पेंशनर की जानकारी भरें और फेस स्कैन के बाद प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ChatGPT Go Free: भारत के लिए OpenAI का बड़ा तोहफा! ChatGPT Go अब 1 साल के लिए बिल्कुल मुफ्त
ऑफलाइन तरीका
यदि आप खुद से डिजिटल प्रक्रिया नहीं कर सकते, तो ऑफलाइन ऑप्शन भी है. पब्लिक सेक्टर के बैंक मामूली शुल्क लेकर घर आकर जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने में मदद करते हैं. पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मैन के माध्यम से भी घर पर यह सेवा उपलब्ध है, जिसके लिए नाममात्र का शुल्क देना होता है.