EPFO Rule Change: PF अकाउंट से अब एक बार में निकाल सकेंगे पूरा पैसा, जानें क्या है नया नियम

EPFO Rule Change: दिवाली से पहले EPFO ने देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब कर्मचारी अपना पीएफ का पैसा एक साथ निकाल सकेंगे.
EPFO Rule Change

EPFO ने बदला अहम नियम

EPFO Rule Change: दिवाली से पहले EPFO ने देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब कर्मचारी अपना पीएफ का पैसा एक साथ निकाल सकेंगे. इसमें उन्हें कोई कारण भी नहीं बताना होगा और आसानी से पूरा पैसा कर्मचारी के खाते में पहुंच जाएगा. लेकिन इसके लिए एक मिनिमम लिमिट लगाई गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की मीटिंग के बाद इसका ऐलान हुआ है. इसके साथ नए नियमों के साथ पीएफ विड्रॉल में लगने वाले समय को भी के कर दिया गया है. दिवाली से पहले इस बड़े ऐलान को अहम माना जा रहा है.

क्या है नया नियम?

EPFO के इस बड़े बदलाव के तहत अब कर्मचारी एक साथ अपना पूरा पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों का पैसा शामिल होगा. लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी गई. कर्मचारी अपना पूरा पैसा निकाल सकेंगे. लेकिन उन्हें अपने खाते में 25 प्रतिशत पैसा मिनिमम बैलेंस के रूप में छोड़ना होगा. इस बचे हुए पैसे पर कर्मचारियों को 8 प्रतिशत की रेट पर कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता रहेगा. जिससे इमरजेंसी में मदद के बाद कंपाउंडिंग भी होती रहेगी.

बिना कारण बताए निकाल सकेंगे पैसा

पहले विशेष परिस्थितियों में पैसा निकालने के लिए कारण बताना जरूरी था, जिससे कई बार क्लेम रिजैक्ट भी हो जाता था. लेकिन अब कर्मचारी बिना कारण बताए भी पैसे निकाल सकेंगे. यह बदलाव कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है. इसके साथ पहले पैसे निकालने के लिए कुछ शर्तें थी. लेकिन अब उन 13 शर्तों को खत्म कर केवल तीन कैटेगरी बना दी गई है. इन तीन कैटेगरी में बीमारी, शिक्षा और शादी, मकान खरीदना या मरम्मत आदि और बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा, महामारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission 2025: आखिर कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? कितना लगेगा समय, कब मिलेगा कर्मचारियों को लाभ? जानिए हर अपडेट

ज़रूर पढ़ें