SIP में इन्वेस्ट करके बनना चाहते हैं करोड़पति? अपनाएं ये टिप्स
SIP
SIP: आज कल इन्वेस्टमेंट के लिए एसआईपी को बड़ा बेहतर ऑप्शन माना जाता है. SIP में लंबे समय तक इन्वेस्ट कर आप करोड़पति बन सकते हैं. कंपाउंडिंग का फायदा उठाकर आप लंबे समय तक पैसा इन्वेस्ट करने के बाद बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. आमतौर पर लोग एसआईपी में लगभग 20 सो 30 साल तक के लिए इन्वेस्ट करते हैं. इस लंबे अंतराल के बाद आपको अपनी इन्वेस्टमेंट पर 12 से 15% तक का कंपाउंड इन्ट्रैस्ट मिलता है. अगर आप भी एसआईपी से करोड़पति बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 टिप्स…
SIP से करोड़पति बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स
लगातार करें इन्वेस्ट: एक बार एसआईपी शुरु करने के बाद लगातार इन्वेस्ट करते रहें. किसी महीने उसे बीचे में ना रोकें. अपने खर्चों के लिए पहले से ही पैसा निकाल कर रखें और मोटा फंड बनाने के लिए लगातार एसआईपी में पैसा लगाते रहें.
मंदी से ना घवराएं: नए इन्वेस्टर्स आमतौर पर मार्केट में मंदी यै गिरावट आने पर घवरा जाते हैं. ऐसे इन्वेस्टर्स नुकसान होने के डर से अपना पैसा निकाल लेते है. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. मार्केट तो ऊपर नीचे होता ही रहता है. इसलिए अपनी एसआईपी को लगाता जारी रखें.
अलग-अगल जगह करें इन्वेस्ट: SIP में इन्वेस्ट करते हुए आपको ध्यान देना चाहिए कि आप अपना पैसा को अगल-अलग एसआईपी और फंड में डालें. अगर एक ही जगह सारा पैसा डाल देंगे तो रिस्क बढ़ जाता है. इसलिए कम रिस्क और मोटा रिटर्न पाने के लिए अलग-अलग जगह पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए .
हर साल करें स्टेप अप: लॉन्ग टर्म SIP करते हुए बड़ा रिटर्म पाने के लिए फंड में हर साल इन्वेस्टमेंट को स्टेप-अप करना चाहिए. अगर आप अपनी SIP से करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह एक बड़ा ही जरूरी कदम है. हर साल अपनी इन्वेस्टमेंट को 10% से स्टेप अप करते हैं. तो कम्पाउंड़िंग के बाद मोटा फंड बन जाएगा. लेकिन अगर बिना इन्वेस्टमेंचट बढ़ाए ही SIP करते तो करोड़पति नहीं बन पाएंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेनों में अब नहीं होगी कैश की कमी! इस रूट की ट्रेन में लगी ATM मशीन
सही फंड में करें इन्वेस्ट: SIP शुरु करते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आप सही फंड का चुनाव करें. अगर आप गलत फंड में पैसा लगा देंगे तो तगड़े रिटर्न के बजाय आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट से सलाह लेकर और खुद भी सभी फंड के बारे में सोच विचार कर ही पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए. इक्विटी फंड में रिस्क होता है लेकिन लॉन्ग टर्म में मोटा रिटर्न मिलता है. डेट फंड में रिस्क होता है और हाइब्रिड फंड बैलेंस्ड होता है.