Google Maps AI Gemini Update: गूगल मैप में जुड़ा Gemini AI फीचर, बोलने पर तुरंत मिलेगी जानकारी, जानिए स्मार्ट फीचर्स
गूगल मैप में जुड़ा Gemini AI फीचर
Google Maps AI Gemini Update: जब भी हम किसी अनजान शहर में घूमने-फिरने के लिए जाते हैं तो, हमें वहां के लोकेशन के बारे में पता नहीं होता है. इसके लिए हम गूगल मैप (Google Map) का सहारा लेते हैं. गूगल मैप से हमें लोकेशन की सही जानकारी मिल जाती है. अब गूगल ने अपने सबसे पॉपुलर एप गूगल मैप (Google Map) को अपडेट किया है. इस नए अपडेट के बाद आपकी ड्राइविंग और भी आसान और स्मार्ट होने वाली है. क्योंकि, Google ने इसमें एआई जेमिनी (AI Gemini)फीचर एड कर दिया है.
गूगल मैप में ऐड हुआ AI Gemini फीचर
दरअसल, गूगल (Google) AI Gemini असिस्टेंट को गूगल मैप के साथ इंटीग्रेट कर रहा है. जिससे अब ये ऐप नेविगेशन के साथ-साथ आपकी पूरी ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बनाने पर फोकस कर रहा है. इस नए अपडेट के बाद आपके राइडिंग, ड्राइविंग, घूमने-फिरने को और आसान बनाएगा.
ये हैं AI Gemini के फीचर
गूगल मैप (Google Map) में AI Gemini नए फीचर के ऐड हो जाने से आप ड्राइविंग के दौरान बोलकर स्थान का लोकेशन, पास के पेट्रोल पम्प, रेस्टोरेंट जैसे जानकारी का पता लगा सकते हैं, इसके लिए अब आपको गाड़ी खड़ी करके सर्च नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि यह नया फीचर Google Maps को और भी स्मार्ट बनाता है, क्योंकि अब यह Google के दूसरे ऐप्स से भी जुड़ गया है. वहीं अब आप मैप में डायरेक्शन के साथ-साथ जेमिनी को अपने ट्रिप से जुड़ा कोई रिमाइंडर या कैलेंडर में एक ईवेंट एड करने के लिए भी कह सकते हैं.
लैंडमार्क्स के आधार पर डायरेक्शन पता चलेगा
आप जो भी सर्च करते हैं उसे आसानी से समझ सकें उसके लिए भी आसान फीचर दिया गया है. Google Maps आपको सिर्फ मीटर या सिग्नल के आधार पर नहीं, बल्कि आसपास के लैंडमार्क्स के आधार पर भी डायरेक्शन बताएगा. जैसे कि अब Google Maps 500 मीटर में दाएं मुड़ें की जगह रेस्टोरेंट के बाद दाएं मुड़ें कहेगा. साथ ही मैप पर ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन के अलावा अब रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप या फेमस बिल्डिंग्स भी दिखेंगी. इस तरह अब आप आसानी से रास्ता समझ पाएंगे.
ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट के बारे में अलर्ट करेगा
ट्रैफिक जाम के बारे में जानकारी देने के लिए Google Maps पहले सिर्फ छोटी-सी नोटिफिकेशन या आइकन दिखाता था. लेकिन अब Gemini AI फीचर्स के आने के बाद, Maps आपको पहले से ही आगे के ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट या सड़क ब्लॉकेज के बारे में अलर्ट करेगा. बता दें कि ये फीचर भारत में अभी नहीं आया है. यह सिर्फ अभी US में Android यूजर्स के लिए लॉन्च हो रहा है.
ये भी पढ़ें-CIBIL Score Check: सिबिल स्कोर के आधार पर आपको मिलेगा लोन, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना Cibil Score
कब और कहां मिलेगा यह अपडेट ?
गूगल मैप पर नए फीचर के आने के बाद अब आप किसी भी लोकेशन के बारे में चैट करके जानकारी ले सकते हैं. जैसे पास में कोई मंदिर है या पर्यटक स्थल है तो उसपर टैप करके आप पूछ सकते हैं कि यह क्यों फेमस है? बता दें कि गूगल मैप में AI वाले फीचर्स धीरे-धीरे Android और iOS दोनों पर रोलआउट हो रहे हैं. इसके बाद यह Android Auto में भी सपोर्ट करेगा, जिससे कार में भी ये फीचर्स उपलब्ध होंगे.
इस भाषा को सपोर्ट करता है Gemini AI
बता दें कि Google Maps का नया फीचर Gemini AI अभी ज्यादातर अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट कर रहा है. इसमें धीरे-धीरे कई भाषाओं का सपोर्ट एड किया जा रहा है. जल्द ही हिन्दी और दूसरी भाषाओं में भी सपोर्ट मिल सकता है. वहीं Gemini AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है. क्योंकि यह रियल-टाइम डेटा और ऑनलाइन सर्विसेज पर काम करता है.