Sone ka Bhav: 20 साल में सोना ने दिया 1200 प्रतिशत का रिटर्न, 1 किलो चांदी का भाव हुआ इतने रुपये
सांकेतिक तस्वीर
Gold Price Today: शेयर बाजार में भारी उछाल के साथ ही कमोडिटी मार्केट में भी मजबूती देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी बड़ी वजह डॉलर में कमजोरी और सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मानी जा रही है. शुरुआती कारोबार में 3 अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला सोना 0.44 प्रतिशत से चढ़कर 1,05,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं 5 सितंबर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाली चांदी 0.27 प्रतिशत से उछलकर 1,24,998 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
20 साल में सोना 1200 प्रतिशत महंगा
निवेशकों का भरोसा लंबे समय से सोने पर बना हुआ है. 2005 में जहां सोना सिर्फ 7,638 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं आज इसकी कीमत 1 रुपए लाख के पार जा चुकी है. यानी 20 साल में इसमें करीब 1200 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. इन दो दशकों में 16 साल सोने ने पॉजिटिव रिटर्न दिया. सिर्फ 2025 में ही अब तक सोना 31 प्रतिशत महंगा हो चुका है.
चांदी ने भी निवेशकों को दिया मुनाफा
सोने के बाद सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली धातु चांदी ने भी शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 20 सालों में इसमें 668 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. इस वक्त चांदी 1 रुपए लाख प्रति किलो के ऊपर बनी हुई है और शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच इसमें निवेशकों की रुचि बढ़ रही है.
ये भी पढे़ं- Black Money Rules: काला धन पर नया नियम, 20 लाख तक की संपत्ति पर नहीं चलेगा केस
देशभर में बढ़े दाम
इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के अनुसार 2 सितंबर को सुबह 9:06 बजे 24 कैरेट सोना 1,05,580 रुपए और 22 कैरेट सोना 96,782 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं चांदी (999 फाइन) का भाव 1,24,720 रुपए प्रति किलो रहा. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोना 169 रुपए से बढ़कर 1,04,662 रुपए और चांदी 481 रुपए से उछलकर 1,23,281 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई.
महानगरों में कीमतें कुछ इस तरह रहीं-
दिल्ली: 24 कैरेट 1,06,240 रुपए, 22 कैरेट 97,400 रुपए
मुंबई: 24 कैरेट 1,06,090 रुपए, 22 कैरेट 97,250 रुपए
कोलकाता: 24 कैरेट 1,06,090 रुपए, 22 कैरेट 97,250 रुपए
चेन्नई: 24 कैरेट 1,06,090 रुपए, 22 कैरेट 97,250 रुपए
भोपाल: 24 कैरेट 1,06,140 रुपए, 22 कैरेट 97,300 रुपए