Google AI Plus: 199 रुपये में मिलेगा Gemini 3 Pro का एक्सिस, गूगल ने रिलीज किया सबसे सस्ता प्लान

Google AI Plus: गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचा दिया है. भारतीय यूज़र्स के लिए गूगल ने एक सस्ता और दमदार AI Plus सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है.
Google AI Plus

Google AI Plus

Google AI Plus: गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचा दिया है. भारतीय यूज़र्स के लिए गूगल ने एक सस्ता और दमदार AI Plus सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. यह नया प्लान कंपनी के सबसे लेटेस्ट AI मॉडल, Gemini 3 Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस सिर्फ ₹199 रुपये प्रति माह की कीमत पर दे रहा है. इस नए प्लान के जरिए गुगल के फ्री और प्रीमियम AI Pro प्लान के गैप को भरेगा.

क्या है Google AI Plus प्लान में खास?

Google AI Plus सब्सक्रिप्शन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपनी जरूरतों के लिए AI का करना चाहते हैं. इस प्लान के तहत आपको गूगल के लेटेस्ट मॉडल Gemini 3 Pro का लाभ मिलेगा. इस प्लान में इमेज जनरेशन और एडिटिंग के लिए Nano Banana Pro और वीडियो क्रिएशन के लिए Veo 3.1 और Flow का सपोर्ट मिलेगा.

200GB का क्लाउड स्टोरेज मिलना इस प्लान को और भी आकर्षक बना देता है. यह स्टोरेज जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटो में साझा होता है, जो मुफ्त टियर में मिलने वाले 15GB स्टोरेज की तुलना में बहुत अधिक है. इस प्लान को आप पांच लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे.

किसे मिलेगा फायदा?

गूगल का यह प्लान छात्रों, प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और उन सभी यूज़र्स के लिए बेहतरीन है जो कम कीमत में गूगल के सबसे पावरफुल AI फीचर्स का लाभ लेना चाहते हैं. Google AI Plus का यह प्लान ChatGPT Go को टक्कर देगा. ओपन एआई ने हाल ही में भारत के लिए अपना सबसे सस्ता प्लान भारतीय यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ये है भारत की सबसे महंगी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ज़रूर पढ़ें