DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जल्द हो सकता है ऐलान

DA Hike: रिपोर्ट्स की मानें को जल्द ही सरकार डीए हाइक का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि डीए में 1 जुलाई से होने वाले संशोधन में बढोतरी हो सकती है. इसका ऐलान सितंबर के आखिर और अक्टूबर की शुरुआत में किया जा सकता है.
DA Hike

डीए हाइक

DA Hike: देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट आ रहा है. दीवाली से पहले सरकार सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें को जल्द ही सरकार डीए हाइक का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि डीए में 1 जुलाई से होने वाले संशोधन में बढ़ोतरी हो सकती है. इसका ऐलान सितंबर के आखिर और अक्टूबर की शुरुआत में किया जा सकता है.

कितना होगा फायदा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सरकार 3 से 4 प्रतिशत का डीए हाइक कर सकती है. फिलहाल सरकार सरकारी कर्मचारियों को 55 प्रतिशत का डीए दे रही है. अगर इसमें उम्मीद के मुताबिक बढ़ोतरी होती है तो इस साल डीए 58 से 59 प्रतिशत के बीच पहुंच सकता है.

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 4 प्रतिशत के डीए हाइक के बाद हर महीने अतिरिक्त 720 रुपये आएंगे. वहीं, पेंशनर्श की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो डीए हाइक के बाद हर महीने अतिरिक्त 360 रुपये आएंगे. डीए हाइक की नई रेट 1 जुलाई से ही लागू होगी. ऐलान के बाद एरियर के रूप में तीन महीने का डीए दिया जाएगा.

जनवरी में हुई थी 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बता दें कि साल में दो बार डीए में संशोधन किया जाता है. पहली बार 1 जनवरी और दूसरी बार 1 जूलाई को होता है. इस साल 1 जनवरी को डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिससे बेसिक पेंशन और सैलरी में 53 प्रतिशत से 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. सरकार ने इस बदलाव की घोषणा भी दो तीन महीने बाद ही की थी. इसलिए जुलाई में होने वाले हाइक का ऐलान सितबंर-अक्टूबर में किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न खुद फाइल करें या CA से कराएं? जानें कौन सा तरीका है फायदेमंद

अगले साल लागू होगा आठवां वेतन आयोग

सातवें वेतन आयोग में यह आखिरी हाइक होगा. अगले साल आठवां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है. जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके अध्यक्ष, सदस्यों और संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

ज़रूर पढ़ें