GST Reduction Day 1: जीएसटी की नई दरों के बाद पहले दिन मारुति ने 25000 और हुंडई ने बेचीं 11000 कारें

GST Rreduction Car Sales: हुंडई मोटर की बात करें तो कंपनी के डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग के कहा कि नए जीएसटी के बाद पहले ही दिन HMIL ने लगभग 11000 डीलर बिलिंग दर्ज की
GST Reduction Car Sales Maruti Hyundai Tata

जीएसटी कटौती के बाद मारुति, हुंडई, टाटा की रिकार्ड तोड़ कारें बिची

Car Sales GST Update: देश में नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हो चुकी हैं. जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजें सस्ती हुई हैं. वहीं ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. कार निर्माता कंपनियों को पिछले महीने अगस्त में सालाना आधार पर कारों की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा था. वहीं नए जीएसटी दर लागू होने के बाद मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को पहले ही दिन 80,000 से जायदा ग्राहकों ने पूछताछ की और 25,000 से अधिक कारों की डिलीवरी हुईं.

मारुति के पहले दिन बिके 25,000 कारें

छोटी कारों पर 28% जीएसटी स्लैब घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे अब कारों की खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं मारुति सुजुकी के सीनियर इग्जीक्यटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी के बताया कि जीएसटी कम होने के बाद ग्राहकों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है. पिछले 35 सालों में हमने ऐसा नहीं देखा था. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन यानी 22 सितंबर को 80,000 ग्राहकों की तरफ से पूछताछ की गई और हमने 25000 से अधिक कारों की डिलीवरी भी की.

आगे उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही 30,000 कारों की डिलीवरी होगी. उन्होंने आगे बताया कि छोटी कारों की डिमांड मजबूत रही है. बुकिंग में लगभग 50% की वृद्धि हुई है और ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए उम्मीद यह भी है कि कुछ नए वैरिएंट का स्टॉक भी खत्म हो जाए.

एक्स्ट्रा कटौती की घोषणा पर 75,000 बुकिंग मिले

आप को बता दें कि 18 सितंबर से जब मारुति ने जीएसटी दरों में कटौती के साथ-साथ एक्स्ट्रा कटौती की घोषणा की थी, तब से ही कंपनी को 75,000 बुकिंग मिली थी. यानी अनुमान लगाया जाए तो प्रतिदिन 15,000 बुकिंग मिली. जो सामान्य से 50% अधिक है. मारुति एस-प्रेसो कंपनी के साथ देश की भी नई एंट्री लेवल कार बन गई है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए है.

हुंडई ने पहले दिन 11000 बिलिंग दर्ज की

वहीं हुंडई मोटर की बात करें तो कंपनी के डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग के कहा कि नए जीएसटी के बाद पहले ही दिन HMIL ने लगभग 11000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले 5 सालों में हमारा सिंगल-डे का उच्चतम प्रदर्शन भी है. आगे उन्होंने कहा कि इस सीजन में भारी डिमांड रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-नई GST दरों के बाद आज से इतनी सस्ती मिलेगी Hyundai Creta, जानिए नई कीमत

टाटा मोटर्स ने 10,000 कारों की डिलीवरी की

इसी तरह टाटा मोटर्स के लिए यह नवरात्रि खुशी लेकर आई. जीएसटी घटने के पहले दिन ही टाटा ने 10,000 कारों की डिलीवरी की. वहीं 25,000 से ज्यादा ग्राहकों ने कार की कीमत के बारे में पूछताछ की. इस नए जीएसटी का सबसे अधिक फायदा छोटी कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें