Honda ने उतारी Shine 100 DX , बिगाड़ सकती है Hero Splendor का गेम

होंडा शाइन 100 DX (Shine 100DX) में अब पहले से चौड़ा 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे बाइक ज्यादा मस्कुलर और भारी नजर आती है.
Honda Shine 100 DX

Honda Shine 100 DX

Honda Shine: हीरो स्प्लेंडर के होश उड़ाने हौंडा आ गयी है अपनी नई बाइक हौंडा शाइन 100 डीलक्स के साथ. इस बार हौंडा ने पूरी तरह से यूथ पर फोकस करके इस बाइक को डिज़ाइन किया है. तो चलिए जानते हैं नई शाइन देलैक्स में क्या क्या है ख़ास ?

Shine 100 DX का डिज़ाइन

होंडा शाइन 100 DX (Shine 100DX) में अब पहले से चौड़ा 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे बाइक ज्यादा मस्कुलर और भारी नजर आती है. इसके अलावा इसमें बोल्ड ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल और क्रोम हीट शील्ड दी गई है, जो इसे प्रीमियम फील देती है. इसके अलावा अब शाइन 100 DX में एक नया LCD डिजिटल क्लस्टर मिलेगा, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा अपडेट माना जा सकता है.

इसके अलावा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है. इसमें इस बार थोड़े बड़े 17-इंच ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं,जिससे ग्राउंड क्लिअरेंस बढ़ गया है जो स्टाइल और सेफ्टी दोनों को बढ़ा देता हैं.

इंजन परफॉरमेंस और माइलेज

अब इंजन की बात करें तो इसमें वही दमदार 98.98cc का इंजन मिलता है,जो 7.28bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन शहर और गांव सड़कों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज देने के लिए जाना जाता है. साथ ही अधिक मजबूती के लिए इसमें स्टील फ्रेम चेसिस दी गई है.

माइलेज की बात करें तो हौंडा के दावों के अनुसार ये बाइक शहर में 65 KMPL और हाईवे पर 70 KMPL का माइलेज आराम से निकाल लेगी.

यह भी पढ़ें: आयुष से इलाज कराने पर रिजेक्ट हो रहे हैं बीमा क्लेम; कंपनियां अलग –अलग तर्क देकर दावों को कर रही खारिज

कलर ऑप्शन और कीमत

होंडा शाइन 100 DX (Honda Shine 100 DX) अब 4 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में आती है. इसमें Pearl Ingenous Black, Imperial Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Geny Gray Metallic जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं.

प्राइसिंग की बात करें तो हौंडा इसकी प्राइसिंग काफी अट्रैक्टिव रखने का प्लान कर रही है जो 72 हजार से 85 हजार एक्स शोरूम हो सकती है तो अगर आप एक एक बजट-फ्रेंडली, भरोसेमंद और प्रीमियम बाइक चाहते हैं,तो आपके लिए यह एक शानदार ऑप्शनहो सकती है.

ज़रूर पढ़ें