Tata Sierra on EMI: 1 लाख के डाउन पेमेंट पर खरीदें Tata Sierra, जानिए हर महीने कितने की बनेगी EMI?

Tata Sierra on EMI: टाटा सिएरा के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है और टॉप मॉडल की कीमत 18.49 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Sierra

टाटा सिएरा

Tata Sierra on EMI: भारत के बाजार में आई Tata Sierra को लोग खुब पसंद कर रहे हैं. इसको भारत में अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. ऐसे में यदि आप इस SUV को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि इस कार को सबसे सस्‍ता वेरिएंट आपको कितनी डाउन पेमेंट के साथ मिलेगा? इसके साथ ही भारतीय बाजार में इसकी मौजूदगी और गाड़ी के राइवल्‍स के बारे में भी जानेंगे.

टाटा सिएरा के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है और टॉप मॉडल की कीमत 18.49 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में यदि आप दिल्ली में Tata Sierra Smart Plus 1.5 पेट्रोल बेस माॅडल को खरीदते हैं, तो इसकी किमत आपको ऑन-रोड लगभग 13.44 लाख रुपये पड़ती है. इस किमत में आरटीओ, इंश्‍योरेंस और दूसरे चार्जेस भी शामिल होते हैं. वहीं देश के अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत थोड़ी बदल जाती है.

टाटा सिएरा पर क्‍या है फाइनेंस प्‍लान?

  • यदि आप Tata Sierra का बेस मॉडल फाइनेंस के साथ खरीदना चाहते हैं, तो कम से कम 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी. डाउन पेमेंट देने के बाद आपका लोन अमाउंट करीब 13.29 लाख रुपये रह जाएगा. अगर आपको 9.8 फीसदी ब्‍याज पर 5 साल (60 महीने) का लोन मिलता है, तो हर महीने आपकी इएमआई लगभग 25,997 रुपये बनेगी. इस इएमआई में थोड़ा बहुत कम ज्यादा आपके बैंक, ब्‍याज दर और प्रोसेसिंग चार्ज के अनुसार हो सकता है.

टाटा सिएरा का पावरट्रेन और माइलेज

  • टाटा सिएरा 2025 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 बीएचपी और 145 एनएम टॉर्क बनाता है. इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. यह इंजन शहर में बहुत ही स्‍मूथ चलता है और हाईवे पर भी आरामदायक राइड देता है. इस गाड़ी का ड्राइविंग पोस्‍चर थोड़ा ऊंचा है, जिसके चलते असली एसयूवी वाला फील आता है.

टाटा सिएरा किन गाड़‍ियों को दे रही टक्‍कर?

  • यदि हम बात करें टाटा सिएरा के माइलेज की तो यह 18.2 kmpl तक होता है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्‍छा माना जाता है. इसके अलावा इस एसयूवी में टर्बो-पेट्रोल और टर्बो-डीजल का बेहतर विकल्‍प मिलता है. भारतीय बाजार में टाटा सिएरा कई दूसरी गाड़‍ि‍यों को भी टक्‍कर दे रही है. इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी गाड़ि‍यां शामिल है.

ये भी पढे़ं- Budget 2026: क्या 1500 में मिलेगा 3000 वाला टिकट? बजट में सस्ता हो सकता है रेल सफर

ज़रूर पढ़ें