E-Pan Card के लिए आया है मेल तो हो जाएं सावधान! हो सकता है Fraud
E-Pan Card
E-Pan Card: पैन कार्ड उपयोग वित्तीय लेन-देन और कई सरकारी योजनाओं में किया जाता है. इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए स्कैमर्स इसे अपना निशाना बना रहे हैं. हाल ही में सरकार ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स नकली ईमेल भेजकर लोगों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का लालच दे रहे हैं. यदि आपके पास भी ऐसा कोई ईमेल आया है, तो सतर्क रहने की आवश्यकता है.
गलत ईमेल का जबाव न दें
सरकार ने PIB फैक्ट चेक के जरिए एक फर्जी ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस ईमेल में लोगों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह ईमेल पूरी तरह नकली है और इसे नजरअंदाज करना चाहिए.
सरकार ने यह सलाह दी है कि किसी भी ईमेल, कॉल, SMS, या लिंक के माध्यम से मांगी गई वित्तीय और संवेदनशील जानकारी साझा न करें. ऐसे ईमेल से सतर्क रहें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अक्सर नए-नए तरीके अपनाते हैं. कई बार वे सरकारी अधिकारी बनकर फोन करते हैं, तो कई बार संदिग्ध लिंक भेजकर लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जागरूक रहना और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.
स्कैम से बचने के तरीके
अगर कोई आपको आयकर विभाग का अधिकारी बनकर कॉल करता है या ईमेल भेजता है, तो इन बातों का ध्यान रखें. किसी भी अनजान ईमेल का जवाब देने से बचें. संदिग्ध ईमेल के अटैचमेंट में मालवेयर हो सकता है, जो आपकी जानकारी चुरा सकता है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. बैंक डिटेल या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी भी ईमेल या लिंक के माध्यम से न साझा करें. अपने डिवाइस और सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें. अगर आप किसी फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: जनवरी 2025 में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
कहां करें शिकायत?
अगर आपको किसी स्कैम का सामना करना पड़ता है, तो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, साइबर पुलिस से संपर्क करना भी सही कदम होगा.