Railway New Rule: एक दिन पहले ही मिल जाएगी टिकट कन्फर्म होने की जानकारी, अब तक 4 घंटे पहले बनता था चार्ट

भारतीय रेल ने तत्काल टिकटों के नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं. अब बिना आधार कार्ड और OTP के तत्काल बुकिंग नहीं हो पाएगी. ये नियम एक जुलाई से लागू होगा. इसका मतलब है कि अब अगर आपका आधार कार्ड नंबर IRCTC के अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
File Photo

File Photo

Indian Railway New Rule: भारतीय रेल ने टिकट रिजर्वेशन को लेकर नियमों में नया बदलाव किया है. अब पैसेंजर्स को वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की जानकारी 24 घंटे पहले ही मिल जाएगी. अब तक 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता था और 4 घंटे पहले ही यात्रियों को रिजर्वेशन के बारे में जानकारी होती थी कि सीट कन्फर्म हुई या नहीं. सूत्रों के मुताबिक 31 जून तक नियम को देशभर में लागू किया जाएगा.

6 जून से बीकानेर डिवीजन में लागू हुआ नया नियम

रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक अभी नए नियम को बीकानेर डिवीजन में लागू किया गया है. लेकिन जल्द ही नए नियमों को पूरे देश में लागू करने की तैयारी चल रही है.

बिना आधार कार्ड और OTP तत्काल टिकट बुक नहीं होंगे

इसके अलावा भारतीय रेल ने तत्काल टिकटों के नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं. अब बिना आधार कार्ड और OTP के तत्काल बुकिंग नहीं हो पाएगी. ये नियम एक जुलाई से लागू होगा. इसका मतलब है कि अब अगर आपका आधार कार्ड नंबर IRCTC के अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.

इस तरह आधार से कर सकते हैं लिंक  

अगर आपका आधार IRCTC के अकाउंट से लिंक नहीं है तो अब आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. अगर आपका भी आधार लिंक नहीं है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपना आधार लिंक करवा सकते हैं.

  • पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें.
  • ‘My Account’ में जाकर  ‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर और नाम डालें.
  • मोबाइल नंबर पर OTP भरकर सब्मिट कर दें.

ये भी पढे़ं: ‘मोदी ने 11 साल में 33 गलतियां की, ऐसा PM नहीं देखा जो…’, खड़गे बोले- प्रधानमंत्री ने युवाओं को दिया धोखा

ज़रूर पढ़ें