Red Sea में केबल डैमेज, भारत समेत कई देशों में इंटरनेट स्पीड स्लो!
अंडर सी केवल
Red Sea: एशिया के कई देशों रविवार को इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुईं. इन देशों में भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. इसका कारण लाल सागर में समुद्र के नीचे बिछी अंतरराष्ट्रीय केबलों का कटना बताया जा रहा है. विशेषज्ञों ने इस घटना की पुष्टि की है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या फिर जानबूझकर किसी हमले के तहत. इसके साथ अब कियी सरकार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
प्रभावित केबल सिस्टम
इंटरनेट निगरानी करने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने जानकारी दी कि सऊदी अरब के शहर जेद्दा के पास स्थित SMW4 और IMEWE केबल सिस्टम में खराबी आई है. SMW4 को भारत की टाटा कम्युनिकेशंस संचालित करती है, जबकि IMEWE केबल का संचालन एक अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम करता है, जिसकी तकनीकी जिम्मेदारी अल्काटेल-लूसेंट के पास है. इस खराबी के चलते भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में इंटरनेट स्पीड धीमी पड़ गई.
हूतीयों पर शक
इस घटना के पीछे यमन के हूती विद्रोहियों की भूमिका को लेकर आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि विद्रोही संगठन इजराइल पर दबाव बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई कर सकता है ताकि गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध को समाप्त कराया जा सके. हालांकि, हूती विद्रोहियों ने पहले ऐसे हमलों से इनकार किया है. दिलचस्प बात यह है कि हूती समर्थित अल-मसीरा चैनल ने इस बार यह स्वीकार किया कि समुद्र के नीचे केबल वाकई कटे हैं.
यह भी पढ़ें: Patna Metro के साइन बोर्ड पर ‘Exit’ बना ‘Exsit’, सोशल मीडिया पर PMRCL को लोग कर रहे ट्रोल