IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ट्रेन की टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, ये काम नहीं किया तो कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा!
IRCTC टिकेट बुकिंग पर नया नियम लागू
IRCTC Rule Change 1 October 2025: रेल यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां त्योहारों के सीजन में बढ़ते टिकटों की मांग और यात्रियों के धोखाधड़ी से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है.
IRCTC में हुआ बड़ा बदलाव
त्योहारों के सीजन में टिकटों की मांग सबसे ज्यादा होती है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सरकार ने 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव लागू करने का ऐलान किया है. इसके तहत, IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सामान्य आरक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान शुरू के 15 मिनट के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगी.
रेलवे का मानना है कि नए नियम से धोखाधड़ी और दलालों की धांधली पर रोक लगेगी. एक अधिकारी ने कहा, “आधार ऑथेंटिकेशन से बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी और सही यात्री को टिकट मिलेगा.”
केवल ये यात्री कर पाएंगे बुकिंग
रेलवे के अनुसार, रात 12:20 बजे से 12:35 बजे के बीच केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार IRCTC अकाउंट से जुड़ा होगा. इसके बाद सामान्य बुकिंग सभी के लिए खुल जाएगी. बता दें कि PRS काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे.
यात्रियों की आई प्रतिक्रिया
सरकार के इस फैसले के बाद कुछ यात्रियों ने इसे राहत भरा कदम बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए. दिल्ली के एक यात्री ने कहा, “यह नियम दलालों पर अंकुश लगाएगा.” वहीं वाराणसी के एक व्यक्ति सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आधार लिंक में तकनीकी दिक्कत आई तो हमें टिकट से हाथ धोना पड़ेगा.”
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: जम्मू से श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट
पहले से हो चुका है प्रयोग
आपको बता दें कि जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य किया जा चुका है. रेलवे का दावा है कि इससे फर्जी बुकिंग में भारी कमी आई है. अब यही नियम सामान्य आरक्षण की शुरुआत पर लागू होगा.
यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 1 अक्टूबर से पहले अपने आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक कर लें, ताकि किसी भी तरह कि परेशानी न हो. बुकिंग विंडो प्रतिदिन रात 12:20 बजे से खुलती है और यात्रा तिथि से 60 दिन पहले टिकट उपलब्ध हो जाते हैं.