दिवाली का बंपर धमाका! Jio ने लॉन्च किया ₹349 का ‘फेस्टिव ऑफर’, डेटा-कॉलिंग के साथ फ्री मिल रहे कई बेनिफिट्स

Jio Offer: जियो का ₹349 वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन फेस्टिव ऑफर के कारण इसमें सामान्य फायदों के अलावा कई नए लाभ जोड़े गए हैं.
jio

jio

Jio Offer: दिवाली के मौके पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ‘फेस्टिव ऑफर’ (Festive Offer) लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत, कंपनी अपने लोकप्रिय ₹349 के प्रीपेड प्लान को कई अतिरिक्त फायदों के साथ दे रही है, जिससे यह ग्राहकों के लिए एक “वैल्यू फॉर मनी” डील बन गया है.

क्या है ऑफर?

जियो का ₹349 वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन फेस्टिव ऑफर के कारण इसमें सामान्य फायदों के अलावा कई नए लाभ जोड़े गए हैं. हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जो 5G कवरेज वाले क्षेत्रों में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा देगा. इसके अलावा नए यूजर्स के लिए 2 महीने का JioHome का फ्री ट्रायल और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ सबसे खास बात इस प्लान का रिच्रड करने पर 50GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा.

क्यों है यह खास ऑफर?

जियो का यह फेस्टिव प्लान सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म (JioHotstar), होम ब्रॉडबैंड (JioHome Trial), और क्लाउड स्टोरेज जैसी कई वैल्यू-एडेड सर्विसेज़ का एक्सेस दे रहा है. खासकर 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटामिलना इसे एक शानदार डील बनाता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे खरीदें कम कीमत में नया फोन

किसके लिए है खास?

जो ग्राहक एक ही रिचार्ज में कॉलिंग, डेटा और एंटरटेनमेंट के साथ-साथ अन्य डिजिटल सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, उनके लिए दिवाली के मौके पर जियो का यह ₹349 वाला प्लान एक बेहतरीन विकल्प है. ग्राहक इस ऑफर को MyJio ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज करा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें