Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए आज का भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव
Petrol-Diesel Price: आज यानी 2 नवंबर को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. तेल विपणन कंपनियां (OMCs) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के अनुसार अपडेट करती हैं. इस बदलाव का असर आपके रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ सकता है. खासकर अगर आप नियमित रूप से गाड़ी या वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो. ऐसे में जानिए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम-
बदल गए डीजल-पेट्रोल के दाम
विपणन कंपनियां (OMCs) पारदर्शिता को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के कीमतों के बारे में जानकारी मिल सके, इसके लिए कंपनी रोज तेल का भाव जारी करती हैं. वहीं, आज रविवार 2 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दामों में ज्यादातर शहरों में पिछले दिनों के मुकाबले कमी देखी गई है. हालांकि कुछ जगहों पर मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इन शहरों में आज का पेट्रोल कीमत
आज पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 105.41 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 103.50 रुपए प्रति लीटर, नई दिल्ली में 94.77 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 100.80 रुपए प्रति लीटर (-0.11), गुड़गांव में 95.44 रुपए प्रति लीटर (-0.21), नोएडा में 94.87 रुपए प्रति लीटर (-0.18), बैंगलोर में102.92 रुपए प्रति लीटर, भुवनेश्वर में 101.16 रुपए प्रति लीटर (+0.05), चंडीगढ़ में 94.30 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 107.46 रुपए प्रति लीटर, जयपुर में 104.72 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में 94.69 रुपए प्रति लीटर (-0.04), पटना में 105.60 (+0.37) रुपए प्रति लीटर और तिरुवनंतपुरम में 107.48 रुपए प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी रातभर चार्ज में लगाते हैं फोन तो हो जाइए सावधान, नुकसान जान उड़ जाएंगे होश
जानिए डीजल का भाव
वहीं, डीजल के दाम की बात करें तो नई दिल्ली में 87.67 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 92.02 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 90.03 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 92.39 रुपए प्रति लीटर (-0.10), गुड़गांव में 87.90 रुपए प्रति लीटर (-0.20), नोएडा में 88.01 रुपए प्रति लीटर (-0.18), बैंगलोर में 90.99 रुपए प्रति लीटर, भुवनेश्वर में 92.74 रुपए प्रति लीटर (+0.05), चंडीगढ़ में 82.45 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.70 रुपए प्रति लीटर, जयपुर में 90.21 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में 87.81 रुपए प्रति लीटर (-0.05), पटना में 91.83 रुपए प्रति लीटर (+0.34) और तिरुवनंतपुरम शहर में 96.48 रुपए प्रति लीटर है.