PM Kisan Yojana 22nd Installment: अगले महीने आएगी पीएम किसान की 22वीं किस्त, जल्द करा लें ये काम
पीएम किसाम योजना
PM Kisan Yojana 22nd Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसान निधि की किस्त का पैसा फरवरी 2026 की शुरुआत में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे, अगर आपके दस्तावेज अधूरे हैं या आपने अनिवार्य प्रक्रियाएं पूरी नहीं की हैं, तो आपके ₹2000 की राशि अटक सकती है.
22वीं किस्त पाने के लिए 4 सबसे जरूरी काम
किस्त जारी होने से पहले सरकार ने कुछ नियमों को और सख्त कर दिया है. अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए इन कार्यों को प्राथमिकता दें.
e-KYC (ई-केवाईसी) अनिवार्य: बिना ई-केवाईसी के किसी भी किसान के खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा. आप इसे PM-Kisan पोर्टल पर जाकर ‘OTP’ के जरिए या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पूरा कर सकते हैं.
यूनिक ‘किसान आईडी’ (Farmer ID): साल 2026 से सरकार ने यूनिक फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया है. यह आईडी आपकी पहचान और जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से जोड़ती है. यदि आपने अभी तक अपनी फार्मर आईडी जेनरेट नहीं की है, तो अपने संबंधित कृषि कार्यालय या जन सेवा केंद्र से संपर्क करें.
भू-सत्यापन (Land Seeding): अक्सर किसानों का पैसा इसलिए रुक जाता है क्योंकि उनके रिकॉर्ड में ‘Land Seeding’ का स्टेटस ‘No’ होता है. पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करें, और यदि यह ‘No’ है, तो अपने लेखपाल या तहसील कार्यालय में दस्तावेज जमा कराकर इसे अपडेट करवाएं.
बैंक खाता और आधार सीडिंग (NPCI): योजना का लाभ DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से मिलता है. इसके लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और NPCI पर सक्रिय होना चाहिए.
अपना स्टेटस कैसे चेक करें?
यह जानने के लिए कि आपको 22वीं किस्त मिलेगी या नहीं, इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
‘Know Your Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने आपकी पात्रता की पूरी जानकारी आ जाएगी.