Lava Agni 4 Launch Date: दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Lava Agni 4, मिलेंगे iPhone जैसे प्रीमियम फीचर्स
Lava Agni 4
Lava Agni 4 Launch Date: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava अपनी Agni सीरीज़ का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. Lava Agni 4 अब 20 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. यह नया डिवाइस उन यूज़र्स के लिए बेहतर है, जिनको बजट में दमदार परफॉरमेंस और प्रीमियम फ़ीचर्स का अनुभव लेना चाहते हैं. कंपनी का दावा है कि Agni 4 अपने सेगमेंट में iPhone जैसे अनुभव वाले फीचर्स पेश करेगा.
मिलेगा शानदार डिज़ाइन
Lava Agni 4 का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका दमदार प्रोसेसर है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलेगा. जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी ऐप्स को आसानी से हैंडल करने की क्षमता रखता है. फोन का डिज़ाइन भी शानदार है. कंपनी ने इसे एक प्रीमियम लुक और फील देने पर ध्यान दिया है, जो इसे बजट सेगमेंट के अन्य फ़ोनों से अलग करता है. इसमें “आईफोन वाले फीचर” भी देखने को मिलेंगे. इसमें एक एक्शन बटन मिलेगा, जो कई तरह के शॉर्टकट बनाने की सुविधा देगी.
Flaunt precision in every angle.
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 18, 2025
Launching on 20.11.25🔥🔥🔥🔥#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/t9vrCm3lm2
Lava Agni 4 के दमदार फीचर्स
Agni 4 में शानदार फोटोग्राफी के लिए हाई रिज़ॉल्यूशन वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स शामिल हैं, जो विभिन्न लाइटिंग कंडीशंस में बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करते हैं. फोन में एक बड़ा 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो कंटेंट देखने, गेम खेलने और वेब ब्राउज़िंग के लिए एक इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: Delhi NCR में लागू हुआ GRAP-4, कई इलाकों में AQI 600 पार, राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर बैन
यूज़र्स को लंबे समय तक डिवाइस का इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए Lava Agni 4 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो तेज़ चार्जिंग (Fast Charging) को भी सपोर्ट करती है. कंपनी ने अब तक इस फोन की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 8GB Ram और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24 से 25 हजार के बीच हो सकती है.