LIC ने लॉन्च किया ‘स्मार्ट पेंशन प्लान’, एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर मिलेगी पेंशन!

स्मार्ट पेंशन प्लान एक सिंगल प्रीमियम स्कीम हैं. जिसमें एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर पेंशन मिलेगी.
LIC

LIC

LIC: बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई पेंशन स्कीम लॉन्च की है. स्मार्ट पेंशन प्लान एक सिंगल प्रीमियम स्कीम हैं. जिसमें एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर पेंशन मिलेगी. इसे फाइनेंस मिनिस्ट्री के सैक्रेटरी एम नागराजू की उपस्थिती में लॉन्च किया गया.

क्या है स्मार्ट पेंशन प्लान?

स्मार्ट पेंशन प्लान में सिंगल प्रीमियम भुगतान के तुरंत बाद एन्युटी शुरू करने का विकल्प दिया गया है. इस प्लान के तहत अलग-अलग जरूरतों के अनुसार विभिन्न एन्युटी विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. इस प्लान को 18 साल से लेकर अधिकतम 100 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं. इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्यूटी की सुविधा भी मिलेगा. इसमें पुराने पॉलिसी होल्डर और नॉमिनी को ज्यादा एन्यूटी रेट मिलेगा.

मिलेंगे ये फायदे

स्मार्ट पेंशन प्लान में आप कम से कम 1,00,000 रुपये से शुरु कर सकते हैं. इसमें नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल लोगों के विशेष सुविधा दी जाएगी. एन्यूटी भरने के लिए हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें नॉमिनी भुगतान के लिए एक साथ, किस्तों में और एडवांस का ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: SIP से क्यों मुंह मोड़ रहे इन्वेस्टर्स? जनवरी में 61 लाख अकाउंट हुए बंद, जानें वजह

ऐसे करें अप्लाई

स्मार्ट पेंशन प्लान में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए LIC (www.licindia.in) की बेवसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन एजेंट व लोकसेवा केंद्र के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें