Vande Bharat: भोपाल में होगा वंदे भारत ट्रेनों का फुल मेंटेनेंस, पहले चरण में 113 करोड़ की लगेगी लागत

Vande Bharat: वर्तमान में वंदे भारत के कोच को फुल मेंटेनेंस के लिए चेन्नई भेजा जाता है. वहीं इटारसी में थोड़ी-बहुत मेंटेनेंस का काम किया जाता है.
Vande Bharat Express

वंदे भारत

Vande Bharat: भारतीय रेलवे अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को वंदे भारत ट्रेनों के लिए बड़ा मेंटेनेंस हब बनाने जा रहा है. इसमें पहले चरण में 113 करोड़ रुपये की लागत से फुल मेंटेनेंस हब तैयार किया जाएगा. यहां वंदे भारत ट्रेनों की सर्विसिंग, रिपेयरिंग और तकनीकी जांच की सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

तीन वंदे भारत ट्रेनों का एक साथ मेंटेनेंस किया जा सकेगा

भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में वंदे भारत एक्स्प्रेस का फुल मेंटेनेंस हब बनने जा रहा है. इसके लिए सोमवार यानी 13 अक्टूबर को भोपाल में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सड़क संरक्षा परियोजना प्रमुख प्रभात कुमार, डीआरएम पंकज त्यागी और पीएम गति शक्ति योजना के मुख्य प्रबंधक अनुपम अवस्थी मौजूद रहे. वहीं इस मेंटेनेंस हब बनने के बाद तीन वंदे भारत ट्रेनों का एक साथ मेंटेनेंस किया जा सकेगा.

‘तीन ट्रेनों का रख-रखाव एक ही हब में होगा’

वर्तमान में वंदे भारत के कोच को फुल मेंटेनेंस के लिए चेन्नई भेजा जाता है. वहीं इटारसी में थोड़ी-बहुत मेंटेनेंस का काम किया जाता है. निशातपुरा में हब बनने के बाद यह प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर तेज और आसान हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह हब वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव को सुविधाजनक और प्रभावी बनाएगा.

ये भी पढ़ें-IRCTC Ticket Booking Tips: दिवाली और छठ पूजा की भीड़ में करना चाहते हैं कन्फर्म टिकट, तो अपनाएं यह टिप्स

तीन चरण में तैयार होगा प्रोजेक्ट

रेलवे विभाग के अनुसार इस प्रोजेक्ट का काम तीन चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में 113 करोड़ रुपये की लागत लगेगी. वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में तीन से चार साल का समय भी लग सकता है.

ज़रूर पढ़ें