Arratai के बाद अब Mappls का तहलका, Google Maps को टक्कर दे रहा स्वदेशी ऐप, होड़ उड़ा देंगे फीचर्स

Mappls Indian Maps: मैसेजिंग ऐप 'Arratai' के बाद, अब स्वदेशी नेविगेशन ऐप 'Mappls' चर्चा का विषय बना हुआ है. जो सीधे तौर पर Google Maps का स्वदेशी अल्टरनेटिव है.
Mappls Indian Maps

गुगल मैप्स का स्वदेशी विक्लप है Mappls

Mappls Indian Maps: भारत में ‘स्वदेशी’ तकनीक को बढ़ावा देने की लहर देखने को मिल रही है. मैसेजिंग ऐप ‘Arratai’ के बाद, अब स्वदेशी नेविगेशन ऐप ‘Mappls’ चर्चा का विषय बना हुआ है. जो सीधे तौर पर Google Maps का स्वदेशी अल्टरनेटिव है. भारत सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस ऐप का समर्थन किया है. Mappls में कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. यह ऐप भारतीय सड़कों और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसकी वजह से कई मामलों में गूगल मैप्स से बेहतर माना जा रहा है.

क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में Mappls ऐप का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “स्वदेशी Mappls बाय MapmyIndia, शानदार फीचर्स, जरूर ट्राई करें.” इस सरकारी समर्थन के बाद से ही Mappls के डाउनलोड में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे CE Info System कंपनी ने तैयार किया है. इस ऐप में कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो गूगल मैप से हट के हैं.

Mappls के दमदार फीचर्स

इसमें 3D जंक्शन व्यू नाम का खास फीचर मिलता है. भारत के फ्लाईओवर, अंडरपास और गोल चक्कर पर अक्सर रास्ता भटका देते हैं. Mappls इन जंक्शनों का फोटो-रियलिस्टिक 3D वर्जन में दिखाता है, जिससे ड्राइवर को पहले से पता चल जाता है कि उन्हें किस लेन में रहना है और कब टर्न लेना है. यह ऐप स्पीड ब्रेकर, तेज़ मोड़, हादसा संभावित क्षेत्र, और स्पीड/सर्विलांस कैमरा की लोकेशन की जानकारी देता है. यह भारत की ड्राइविंग स्थितियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर है. इसके अलावा इस ऐप को आप हिंदी के साथ दूसरी भारतीय भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जो इसे सभी लोगों के लिए आसान बनाता है.

यह भी पढ़ें: EPFO Rule Change: PF अकाउंट से अब एक बार में निकाल सकेंगे पूरा पैसा, जानें क्या है नया नियम

ज़रूर पढ़ें