Maruti e-Vitara में मिलेगी 500 किमी की रेंज और भी कई फीचर्स, इस दिन होगी लॉन्च
Maruti e-Vitara
Maruti e-Vitara: Maruti की इलैक्ट्रिक कार e-VITARA जल्द ही देशभर में लॉन्च होने जा रही है. यह कंपनी की पहली ईवी गाड़ी है. जो आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी. इस अहमदाबाद के प्लांट में तैयार किया गया है. जिसे कुछ महिने पहले पीएम मोदी ने लॉन्च किया थी. अब इस साल के अंत तक इसे सड़कों पर देखा जा सकेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी e-VITARA को इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन दिसंबर में आप इसे अपना बना सकेंगे.
बेस मॉडल में 500 किमी रेंज
e-VITARA को दो 49 kWh और 61 kWh बैटरी ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. पहले ऑप्शन के साथ लगभग 500 किमी रेंज और दूसरे ऑप्शन के साथ लगभग 620 किमी की रेंज मिलेगी. बेस वेरिएंट में फ्रंट मोटर के साथ FWD मिलेगा. इसके साथ ज्यादा पावर की चाह रखने वालों के लिए AWD डुअल मोटर ऑप्शन दिया गया है. अभी इस कार की कीमतों पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 17 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Nagpur Vacancies: एम्स नागपुर में फैकल्टी पदों पर बड़ा मौका, जानिए कितनी है सैलरी
मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
कार का केबिन पूरी तरह से मॉडर्न डिजाइन से लैस है. इसमें 25.65 सेमी का फ्लोटिंग टचस्क्रीन (स्मार्टप्ले प्रो इंटरफेस के साथ), एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, 10.25 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी-सी पोर्ट और ट्विन-डेक सेंटर कंसोल जैसो शानदार फीचर्स मिलेंगे. वहीं, इस कार में सुरक्षा पर भी खूब ध्यान दिया गया है. इसमें आपको 7 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके टॉप वेरिएंट में ADAS फिचर्स भी देखने को मिलेंगे. जिनमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसे फिचर्स शामिल हैं.