Maruti की ये कार क्यों है भारत की सबसे किफायती हाइब्रिड गाड़ी, जानें
Maruti Suzuki Victoris
Maruti Suzuki Victoris: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर उन ग्राहकों के बीच जो इलेक्ट्रिक कार की रेंज की चिंता के बिना शानदार माइलेज चाहते हैं. मौजूदा स्थिति के अनुसार, मारुति सुजुकी विक्टोरिस (Maruti Suzuki Victoris) देश की सबसे सस्ती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV बनकर उभरी है.
इस SUV ने अपनी कम कीमत और शानदार माइलेज से टोयोटा हाइराइडर और ग्रैंड विटारा जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और माइलेज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल.
क्यों है सबसे किफायती विकल्प?
मारुति ने हाल ही में ‘विक्टोरिस’ को लॉन्च किया है, जो बजट में हाइब्रिड तकनीक चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹10.50 लाख (पेट्रोल/माइल्ड हाइब्रिड) रुपये हैं. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की शुरुआत ₹16.38 लाख से होती है, जो इसे भारत की सबसे सस्ती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV बनाता है. यह SUV 28.65 kmpl का जबरदस्त माइलेज देने का दावा करती है.
क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मारुति विक्टोरिस न केवल किफायती है, बल्कि इसमें आधुनिक फीचर्स की भी भरमार है. इसमें 1.5-लीटर का इंटेलिजेंट हाइब्रिड इंजन दिया गया है. यह कार EV मोड पर भी चल सकती है, जो शहर के ट्रैफिक में ईंधन की भारी बचत करती है. इसमें e-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है.
यह भी पढ़ें: CBSE 12th Physics Exam 2026: सीबीएसई ने 12वीं फिजिक्स के पेपर में किए बदलाव, जानें नया पैटर्न और मार्किंग स्कीम
इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग मिलती है. इसके साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सुजुकी कनेक्ट मिलता हैं. साथ ही सेफ्टी के लिए टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) की सुविधा मिलेगी.