जल्द लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara, Creta EV और Windsor जैसी गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर

Maruti e-Vitara: Maruti की इलैक्ट्रिक कार e-VITARA जल्द ही देशभर में लॉन्च होने जा रही है. यह कंपनी की पहली ईवी है. जो आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी.
Maruti e-Vitara

Maruti e-Vitara

Maruti e-Vitara: ऑटोमोबाइल बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की धूम मची हुई है, और भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. Maruti की इलैक्ट्रिक कार e-VITARA जल्द ही देशभर में लॉन्च होने जा रही है. यह कंपनी की पहली ईवी है. जो आपको 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी. इसे अहमदाबाद के प्लांट में तैयार किया गया है. यह गाड़ी इस साल दिसंबर के अंत तक बाजार में देखने को मिलेगी.

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के लॉन्च की तारीख़ दिसंबर 2025 के आसपास होने की उम्मीद है. यह कार कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होगी, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एसयूवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की ARAI रेटेड रेंज दे सकती है.

इसमें 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), वेंटिलेटेड सीट्स और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए जाने की संभावना है. इसके टॉप वेरिएंट में ADAS फिचर्स भी देखने को मिलेंगे. जिनमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसे फिचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने 2026 परीक्षाओं के टाइम टेबल में किया बदलाव, इन विषयों के एग्जाम की तारीखें बदलीं

किन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर?

यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सीधे तौर पर उन गाड़ियों को टक्कर देगी जो मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में पहले से मौजूद हैं या जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. इनमें Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, MG ZS EV और MP Windsor जैसी गाड़ियों से सीधी टक्कर होगी.

ज़रूर पढ़ें