मेटा के दूसरे एप्स की तरह अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads, साथ ही मिलेंगे कई नए फिचर्स

व्हाट्सएप ने यह साफ किया है कि एड्स आपके स्टेटस सेक्शन और चैनलों में ही दिखाई देंगे. कंपनी का दावा है कि आपकी पर्सनल चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी और उन पर एड्स नहीं दिखाए जाएंगे.
Whatsapp

व्हाट्सएप

Whatsapp: मेटा का मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपनी एड फ्री पॉलिसी के लिए जाता है. लेकिन अब यह एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. जल्द ही आपको व्हाट्सएप पर भी एड्स दिखने को लगेंगे. यह खबर कई यूजर्स के लिए प्राइवेसी को लेकर चिंता का विषय हो सकती है. आइए जानते हैं इस बदलाव से जुड़ी हर खास बात और आने वाले नए फीचर्स के बारे में.

क्या आपकी पर्सनल चैट रहेगी सेफ?

व्हाट्सएप ने यह साफ किया है कि एड्स आपके स्टेटस सेक्शन और चैनलों में ही दिखाई देंगे. कंपनी का दावा है कि आपकी पर्सनल चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी और उन पर एड्स नहीं दिखाए जाएंगे. इसलिए, फिलहाल आपकी पर्सनल चैट के सुरक्षित रहने का आश्वासन दिया गया है.

कहाँ दिखेंगे एड्स?

स्टेटस सेक्शन: जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड्स दिखते हैं, उसी तरह व्हाट्सएप स्टेटस में भी एड्स जाएंगे.

चैनल: व्हाट्सएप चैनल्स के जरिए कंपनियां और कलाकार अपने फॉलोअर्स के साथ जानकारी शेयर करते हैं. संभावना है कि चैनल्स के भीतर भी एड्स दिखाई देंगे.

नए फीचर्स में क्या-क्या होगा खास?

एड्स के अलावा, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स भी ला रहा है:

चैनल मोनिटाइजेशन: चैनल्स पर एड्स दिखेंगे, यह संभव है कि कंटेंट क्रिएटर्स और व्यवसायों को अपने चैनल्स के माध्यम से कमाई करने का अवसर मिले, जैसा कि अन्य प्लेटफॉर्म पर होता है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एप्स से लेते हैं लोन तो इन तरीकों को अपनाकर पहचानें फर्जी एप्स

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट में सुधार: कई डिवाइस पर एक साथ व्हाट्सएप का उपयोग करने के अनुभव को और अधिक सहज बनाया जा सकता है.

एआई-पावर्ड फीचर्स: मेटा अपने दूसरे सोशल मीडिया एप्स में एआई को तेजी से शामिल कर रहा है, इसलिए व्हाट्सएप में भी एआई फीचर्स आने की उम्मीद की जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें