Madhya Pradesh में शिक्षकों के लिए निकली 10,000 से ज्यादा भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन के दौरान किसी प्रकार की गलती को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 से किया जाएगा.
Madhya Pradesh

शिक्षकों के लिए निकली 10,000 से ज्यादा भर्ती

Madhya Pradesh: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. MPESB ने 10,758 शिक्षक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. यह भर्ती मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत की कराई जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार 28 जनवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के दौरान किसी प्रकार की गलती को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 से किया जाएगा. इस भर्ती के तहत माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न विषयों के लिए कुल 10,758 पद उपलब्ध हैं.

योग्यता और आयु सीमा

माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018/2023) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. संबंधित विषय में स्नातक डिग्री या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए 12वीं के साथ प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में चार वर्षीय बीएलएड डिग्री या समकक्ष डिग्री आवश्यक है. अन्य विषयों और पदों के लिए योग्यता से संबंधित जानकारी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के पुरुष 40 वर्ष, मध्य प्रदेश की महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष है. आयु को 1 जनवरी 2024 के आधार पर माना जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹25,300 से ₹32,800 के बीच प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, महंगाई भत्ता और अन्य लाभ अलग से प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अब PF खाता ट्रांसफर कराना हो गया बेहद आसान, नौकरी बदलने से पहले ही जान लीजिए

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें. यह भर्ती योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं.

ज़रूर पढ़ें