7000mAH की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto का ये मिड रेंज फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Moto G67 Power 5G
Moto G67 Power 5G Launch: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपनी ‘G’ सीरीज़ में एक नया मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बैटरी बैकअप के मामले में सबको पीछे छोड़ सकता है. Moto G67 Power 5G एक दमदार 5G स्मार्टफोन है, जिसे खासकर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चलने वाले फोन की जरूरत होती है.
कितनी है कीमत?
यह फोन आज 5 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च हो चुका है. यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी. इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रुपये रखी गई है. इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है. जिसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
G67 Power 5G के दमदार फीचर्स
Moto G67 Power 5G में कई दमदार फीचर मिल रहे हैं. इस फोन का सबसे बड़ा फीचर है, 7000mAh की बैटरी. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 58 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह दमदार 5G परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें: क्या है चुनाव आयोग का Form 6? जानिए SIR के दौरान किन लोगों काे भरना होगा जरूरी
इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देता है. पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 सेंसर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस) मिलती है. इसमें Google Gemini AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है.