New Aadhaar App: लंबी लाइनों से मिलेगी राहत! अब घर बैठे अपडेट कर सकेंगे मोबाइल नंबर, UIDAI ने किया ऐलान
New Aadhaar App
New Aadhaar App: क्या आपके आधार कार्ड में आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है और आप उसे बदलना चाहते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. UIDAI ने एक नई सुविधा का ऐलान किया है, जिसके तहत घर बैठे मोबाइल नंबर अपेडट कर सकते हैं. इस नई पहल से आप आधार सेंटर पर लंबी लाइनों में लगे बिना आसानी से स्मार्टफोन पर ही नंबर अपडेट कर सकते हैं.
अभी तक क्या थी प्रक्रिया?
अभी तक, आधार में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स को आधार सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था. यह प्रोसेस इसलिए जरूरी थी क्योंकि मोबाइल नंबर बदलने से पहले व्यक्ति की पहचान को बायोमेट्रिक के सहारे से वेरिफाई किया जाता है. लेकिन अब नए ऐप के तहत आप घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे.
Coming Soon! Update Mobile number in Aadhaar from the comfort of your home — through OTP & Face Authentication.
— Aadhaar (@UIDAI) November 28, 2025
No more standing in the queue at the Aadhaar Centre.
Stay tuned…
Download now!
Android: https://t.co/f6QEuG8cs0
iOS: https://t.co/RUuBvLwvsQ
Early adopters… pic.twitter.com/ZDjguIc9rZ
क्या है UIDAI का New Aadhaar App?
UIDAI जल्द ही अपने नए आधार ऐप (New Aadhaar App) के माध्यम से एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: ABHA Card: आभा ऐप में रखें स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित, डॉक्टरों को मिलेगी तुरंत जानकारी, ट्रीटमेंट होगा जल्दी
New Aadhaar App पर कैसे होगा अपडेट
UIDAI के इस नए फीचर के लागू होने के बाद आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे-
- अपने स्मार्टफोन में UIDAI का नया आधार ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप ओपन करने के बाद, अपने आधार नंबर से लॉगिन करें और ‘अपडेट माय आधार’ या ‘मोबाइल नंबर अपडेट’ के ऑप्शन पर किल्क करें.
- अपना नया फोन नंबर भरने के बाद लिंक करें.
- इसके बाद आपको ओटीटी आएगा, जिसे भरके वेरिफाई करें.
- इसके बाद ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफाई करें. इसके बाद आपका आधार नंबर अपडेट हो जाएगा.