New GST Rates: कार, बाइक से लेकर ट्रैक्टर तक… नई दरों के बाद कौन सी गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती? देखें लिस्ट

New GST Rates: छोटी कारें (1200cc तक पेट्रोल/हाइब्रिड, 1500cc तक डीजल/हाइब्रिड, CNG/LPG वेरिएंट) पर टैक्स घटकर 18% हो गया है. इससे मारुति ऑल्टो K10, ह्युंडई ग्रैंड i10, वैगन R, स्विफ्ट और टाटा पंच जैसी कारें 3.5% से 8.5% तक सस्ती होंगी.
New GST Rates

कार, बाइक से लेकर ट्रैक्टर की कीमतों पर असर

New GST Rates: जीएसटी काउंसिल ने अपनी 56वीं बैठक में वाहनों पर लागू जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसका सीधा असर आम लोगों, किसानों और व्यवसायियों की जेब पर पड़ेगा. छोटी कार, मिड साइज एसयूवी, बाइक से लेकर लग्जरी कारों की कीमत में बदलाव देखने को मिला है.

कौन से वाहन होंगे सस्ते?

छोटी कारें (1200cc तक पेट्रोल/हाइब्रिड, 1500cc तक डीजल/हाइब्रिड, CNG/LPG वेरिएंट) पर टैक्स घटकर 18% हो गया है. इससे मारुति ऑल्टो K10, ह्युंडई ग्रैंड i10, वैगन R, स्विफ्ट और टाटा पंच जैसी कारें 3.5% से 8.5% तक सस्ती होंगी. मिड-साइज कॉम्पैक्ट SUV जैसे क्रेटा, बलेनो, नेक्सन और ब्रेजा अब करीब 3%-4% सस्ती होंगी.

वहीं, 350cc तक की बाइकें जैसे स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, क्लासिक 350 पर टैक्स घटकर 18% हो गया है, जिससे कीमतें ₹20,000-25,000 तक कम होंगी. इसके साथ थ्री-व्हीलर और कमर्शियल वाहन सस्ते होंगे. ट्रैक्टर और पार्ट्स पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

कौन होंगे महंगे?

नई दरों के बाद कई बाइक और कारों की कीमतों में बठोतरी भी देखने को मिलेगी. इसमें 350cc से ऊपर की बाइकें जसे हिमालयन 450, KTM 390, हार्ले X440 को टैक्स 40% कर दिया गया है. इसके बाद इन बाइकों की कीमतें ₹20,000-30,000 तक बढ़ जाएगी है. लग्जरी कारें और SUV पर नया टैक्स स्लैब लागू होगा. हालांकि सेस हटने से कुछ मॉडलों की कीमतें कम होंगी, लेकिन अल्ट्रा-लग्जरी गाड़ियों पर मामूली बढ़ोतरी संभव है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई SUV कार ‘Victoris’, मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

किन पर असर नहीं पड़ेगा?

इन बदलावों के बीच ऑटो के कुछ सेक्टर्स पर को असर नहीं दिखेगा. इसमें इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी पहले की तरह 5% ही रहेगा. जो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देगा. इसके साथ स्पेशल एवल्ड लोगों के लिए विशेष वाहन पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं होगा.

ज़रूर पढ़ें